होम /न्यूज /झारखंड /रांची: एजी ऑफिस का सीनियर अकांउटेंट लापता

रांची: एजी ऑफिस का सीनियर अकांउटेंट लापता

एजी ऑफिस का सीनियर अकांउटेंट लापता.

एजी ऑफिस का सीनियर अकांउटेंट लापता.

एजी ऑफिस का सीनियर अकांउटेंट लापता.

    झारखंड की राजधानी रांची में एजी ऑफिस के एक सीनियर अकांउटेंट सत्येन्द्र कुमार के लापता होने की खबर है. सत्येन्द्र पिछले 18 दिनों से घर से लापता है. जिसके चलते परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

    सत्येन्द्र के लापता होने की खबर से उसका भाई विदेश से घर वापस लौट आया है. वहीं मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 22 अक्टूबर को सत्येन्द्र कुमार घर से शाम छह बजे निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया.

    परिजन का कहना है कि, पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. बेटे के बिना हमारा परिवार नहीं रह सकता है. पुलिस ने उसकी फोटो और उससे जुड़ी जो भी सूचनाएं मांगी थी हमने दे दिया है.

    वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि लापता सत्येन्द्र की तलाश जारी है. रेल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

    Tags: Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें