धोनी ने देवड़ी मंदिर जाकर की पूजा- अर्चना, दोस्त के साथ आए नजर, देखें Video

धोनी अक्सर देवड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं.
MS Dhoni: धोनी जब भी रांची में होते हैं, देवड़ी मंदिर जाकर मत्था टेकते हैं. तमाड़ का देवड़ी मंदिर धोनी के चलते फेमस है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: February 26, 2021, 3:00 PM IST
रिपोर्ट- अरविंद कुमार
रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुक्रवार को तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर (Deori Temple) जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान धोनी अपने दोस्त के साथ नजर आये. धोनी के कार्यक्रम को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बता दें कि धोनी जब भी रांची में होते हैं, देवड़ी मंदिर जाकर मत्था टेकते हैं. तमाड़ का देवड़ी मंदिर धोनी के चलते फेमस है. धोनी छोटी उम्र से ही इस मंदिर में जाते रहे हैं.
धोनी कार और बाइक के अलावा अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. माही कई बार अपने कूल हेयर स्टाइल के कारण आकर्षण का केंद्र बने, लेकिन इस बार उनकी घड़ी और उनके जूते चर्चा में हैं. पिछले दिन मुंबई एयरपोर्ट पर वह स्पॉट हुए, जहां उनके फैंस को उनकी घड़ी और जूतों ने आकर्षित किया.
उन्होंने जो घड़ी पहनी हुई थी, उसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है, जबकि उन्होंने 60 हजार रुपये के जूते पहन रखे थे. माही ने जो घड़ी पहनी थी, वह सबमर्सिबल मरीना मिलिट्री कार्बोटेक (कार्बन फाइबर) घड़ी है. इन घड़ियों का इस्तेमाल इटली नेवी के कमांडो करते हैं. इटली की लक्जरी घड़ियों की निर्माता पनेराई की इस घड़ी में रेडियम लगे हुए हैं, जो रात में चमकते हैं. पूरी घड़ी कार्बन फाइबर ‘कार्बोटेक’ से बनी है. भारत में इस घड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
माही के पास कई मॉडल की कार और बाइक्स हैं. धौनी के पास एक करोड़ की कीमत वाली हमर एच-2, ऑडी क्यू-7, लैंड रोवर, फरारी 599 जीटीओ, निसान जोंगा, मित्सुबिशी पजेरो के अलावा कॉन्फेडरेट एक्स-132 हैलकेट, कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, डुकाटी 1098 और टीवीएस अपाचे समेत लगभग डेढ़ दर्जन बाइक्स हैं.
घड़ी के अलावा धौनी ने बालमैन ब्रांड के बूट पहने थे. इन हाई एंकल माउंटेनियरिंग बूट्स की कीमत लगभग 60 हजार रुपये हैं. काले रंग के बूट शावक के चमड़ों से बने हैं और इसमें लगे इलैस्टिक बैंड्स (बालमैन के लोगो वाले) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. साथ ही इसमें एडजस्टेबल बकल भी दिये गये हैं.
रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुक्रवार को तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर (Deori Temple) जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान धोनी अपने दोस्त के साथ नजर आये. धोनी के कार्यक्रम को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बता दें कि धोनी जब भी रांची में होते हैं, देवड़ी मंदिर जाकर मत्था टेकते हैं. तमाड़ का देवड़ी मंदिर धोनी के चलते फेमस है. धोनी छोटी उम्र से ही इस मंदिर में जाते रहे हैं.
धोनी कार और बाइक के अलावा अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. माही कई बार अपने कूल हेयर स्टाइल के कारण आकर्षण का केंद्र बने, लेकिन इस बार उनकी घड़ी और उनके जूते चर्चा में हैं. पिछले दिन मुंबई एयरपोर्ट पर वह स्पॉट हुए, जहां उनके फैंस को उनकी घड़ी और जूतों ने आकर्षित किया.

माही के पास कई मॉडल की कार और बाइक्स हैं. धौनी के पास एक करोड़ की कीमत वाली हमर एच-2, ऑडी क्यू-7, लैंड रोवर, फरारी 599 जीटीओ, निसान जोंगा, मित्सुबिशी पजेरो के अलावा कॉन्फेडरेट एक्स-132 हैलकेट, कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, डुकाटी 1098 और टीवीएस अपाचे समेत लगभग डेढ़ दर्जन बाइक्स हैं.
घड़ी के अलावा धौनी ने बालमैन ब्रांड के बूट पहने थे. इन हाई एंकल माउंटेनियरिंग बूट्स की कीमत लगभग 60 हजार रुपये हैं. काले रंग के बूट शावक के चमड़ों से बने हैं और इसमें लगे इलैस्टिक बैंड्स (बालमैन के लोगो वाले) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. साथ ही इसमें एडजस्टेबल बकल भी दिये गये हैं.