रांची. रांची के रातू थाना (Ratu Police Station) क्षेत्र स्थित झिरी इलाके में अज्ञात महिला का शव बोरे में बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. रांची पुलिस के लिए एक तरह से यह वारदात चुनौतीपूर्ण मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) बन चुकी है, जिससे सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है. बता दें, रातू थाना क्षेत्र के झिरी रिंग रोड इलाके में बोरे में बंद शव की सूचना आग की तरह फैली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
मामले की जानकारी होते ही रातू पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को खोला उसमें से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष आंकी गई है. प्राथमिक जांच में पुलिस को ऐसा लगा रहा है कि शायद महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है, जिसके बाद उसका शव यहां फेंक दिया गया है.
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
जानकारी के अनुसार महिला के पास से एक हैंडबैग सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है. वहीं आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि किसी महिला के मिसिंग होने सूचना मिल पाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. दोनों टीमों ने घटनास्थल की जांच की है. शव और बोरे से भी कुछ नमूने लिए गए हैं ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो. हालांकि पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. इसके साथ ही टेकिनिकल टीम की भी मदद ली जा रही है और कॉल डंप के साथ-साथ अन्य पहलुओ पर भी जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand Police, Murder case, Ranchi Police