होम /न्यूज /झारखंड /नशे के खेल में हुस्न का तड़का! काले कारोबार को और जहरीला बना रहीं फीमेल ड्रग पेडलर, पुलिस की बढ़ीं चुनौतियां

नशे के खेल में हुस्न का तड़का! काले कारोबार को और जहरीला बना रहीं फीमेल ड्रग पेडलर, पुलिस की बढ़ीं चुनौतियां

झारखंड की राजधानी रांची में ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़ रहीं महिलाएं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड की राजधानी रांची में ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़ रहीं महिलाएं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jharkhand News: नशे के कारोबार में महिलाओं की एंट्री रांची के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं. नशे के सौदागरों का ये प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ रहा नशे का कारोबार.
महिलाएं और युवतियां भी जुड़ रहीं इस काले कारोबार से.
रांची पुलिस ने कईयों को पकड़ा, पुलिस के लिए चुनौतियां.

रांची. नशे के अवैध और काले कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने नशे के काले कारोबार को और भी मजबूती दी है. खास तौर से बात की जाए तो युवा वर्ग युवतियां और महिलाएं आसानी से नशे के कारोबार के दलदल में फंसती जा रही हैं. महिलाओं पर किसी को जल्दी शक नहीं होता और पुलिस की आँखों मे धूल झोंकने मे भी आसानी होती है, महिलाएं आसानी से छुपा कर गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट को अपने ग्राहकों तक पहुचाती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स बेचने वाली महिलाओं का एक स्थान निश्चित होता है, जहां वे पहले से खड़ी रहती हैं. खरीदार उन तक पहुंचकर आसानी से ड्रग्स खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं. पुलिस महिलाओं पर शक नहीं करती और उनकी चेकिंग भी बगैर महिला पुलिस के नहीं कर पाती. इस कारण उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता. इसी का फायदा नशे के तस्कर उठाते हैं और पैसे की लालच देकर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं. कुछ उदाहण आपके सामने हैं.

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से मॉडल ज्योति भारद्वाज नशे की तस्कर बनी जिसके बाद उसे जेल भेजा गया, लेकिन जेल से निकलने के बाद मॉडल और भी घातक हो गईं. बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने अपनी मां को भी इस धंधे से जोड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसी तरह पंडरा ओपी इलाके से 26 मार्च को अन्नू पूर्ति और उसकी मां एनी बारला को गिरफ्तार किया गया. एनी बारला खूंटी के स्कूल मे टीचर थीं. वहीं, 18 मार्च को झारखंड एटीएस की टीम ने बुटी मोड़ के पास महिला ड्रग पेडलर सुनीता देवी के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था. बीआईटी ओपी क्षेत्र मे भी नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई हुई, जहां जीजा और साली मिलकर ये धंधा कर रहे थे. उर्मिला देवी और उसके बहनोई केसवर हजाम को पुलिस ने पकड़ा.

हाल के महीनों की बात की जाए तो राजधानी रांची की पुलिस ने महिला ड्रग्स तस्कर कर रिजवाना ताज, शांति देवी, सहित आधा दर्जन महिला ड्रग पेडलर को जेल भेजा है. बता दें कि 250 रुपये से ब्राउन शुगर की पुड़िया की बिक्री शुरू होती है जो काफी महंगे दामों तक बेची जाती है.

मामले में रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल के ने माना कि महिलाओं की एंट्री से नशे का ये कला कारोबार पुलिस की चुनौतियां और बाधा हैं. लेकिन, पुलिस लगातार इसके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. महिला हो या पुरुष, नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है, ताकि रांची मे नशे के काले कारोबार के नेक्सस के तिलिस्म को तोड़ा जा सके.

बहरहाल, रांची के कई ऐसे इलाके हैं जहां अब भी ये नशे का कला कारोबार चल रहा है. आने वाले दिनों में इन इलाको में भी पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल सकती है, लेकिन जरूरी है कि इस मामले में समाज का भी साथ मिले, तभी इस मीठे जहर से हम अपने आने वाली पीढ़ी को बचा सकेंगे.

Tags: Drug peddler, Drug racket, Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें