होम /न्यूज /झारखंड /नक्सलियों की तलाश में रांची-खूंटी में NIA ने मारे छापे, डिजिटल उपकरण और हथियार जब्त

नक्सलियों की तलाश में रांची-खूंटी में NIA ने मारे छापे, डिजिटल उपकरण और हथियार जब्त

रांची और खूंटी जिले के तीन संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली एनआईए की टीम ने.

रांची और खूंटी जिले के तीन संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली एनआईए की टीम ने.

NIA Investigation: एनआईए ने बताया कि उसने आज झारखंड के रांची और खूंटी जिले में 3 संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली. यह तलाशी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एनआईए ने रांची और खूंटी जिले के 3 संदिग्ध परिसरों में बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया.
इस दौरान डिजिटल उपकरण, अवैध हथियार और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए.

रांची. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA) ने बुधवार को झारखंड के मल्टिपल लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एनआईए के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. उसने सर्च ऑपरेशन के दौरान डिजिटल उपकरण और अवैध हथियार के साथ कई अन्य सामग्री भी जब्त की है. दरअसल, पुलिस दल पर हमला कर हथियार और गोला-बारूद लूटने और पुलिस जवानों की हत्या मामले के एनआईए कई माओवादी नक्सलियों को तलाश रही है. यह मामला 2019 का है.

एनआईए ने बताया कि उसने आज झारखंड के रांची और खूंटी जिले में 3 संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली. यह तलाशी अभियान 2019 के उस केस के सिलसिले में चलाया गया, जिसमें सीपीआई (माओवादी) के नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था. 14 मई को यह हमला सरायकेला-खरसावां जिले के कुकरू हाट में किया गया था. इस हमले में पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि आतंकियों ने उनके हथिया और गोला-बारूद भी लूटकर ले गए थे.

इस मामले में सरायकेला-खरसावां जिले के तिरूडीह थाने में 15 मई 2019 को एफआईआर संख्या 16/2019 दर्ज गई थी. इस केस को एनआईए ने अपने हाथ में लेते हुए 9 दिसंबर 2020 को फिर से मामला दर्ज किया था. एनआईए ने बताया कि आज चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने डिजिटल उपकरण, अवैध हथियार और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ अन्य सामग्री भी जब्त की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Tags: Naxal search operation, NIA, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें