होम /न्यूज /झारखंड /नीतीश कुमार का बयान सही, रिम्स से टिकट भी बांटते हैं लालू प्रसाद: मंत्री सीपी सिंह

नीतीश कुमार का बयान सही, रिम्स से टिकट भी बांटते हैं लालू प्रसाद: मंत्री सीपी सिंह

मंत्री सीपी सिंह

मंत्री सीपी सिंह

मंत्री सीपी सिंह ने नीतीश कुमार के आरोप को सही ठहराते हुए कहा कि लालू प्रसाद रिम्स में बैठकर सियासत कर रहे हैं और टिकट ...अधिक पढ़ें

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोप को झारखंड के मंत्री सीपी सिंह ने सही ठहराया है. सीपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद रिम्स से ही राजनीति कर रहे हैं. वहां नेता उनसे मिलने आते हैं. ऐसे में जेल का क्या अर्थ हुआ?

    सीपी सिंह के मुताबिक लालू प्रसाद अगर बीमार हैं, तो उन्हें डॉक्टर, नर्स और दवा की जरूरत है, ना की सियासी जमावड़े की. इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे जेल की सजा काट रहा शख्स मोबाइल से सियासत कर रहा है. बतौर मंत्री नीतीश कुमार का आरोप सही है. लालू प्रसाद रिम्स में बैठकर सियासत कर रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. ये जेल मैन्यूल के खिलाफ है. सामान्य व्यक्ति को इतनी छूट कभी नहीं मिलती.

    मंत्री की माने तो ये प्रशासनिक चूक है और प्रशासन को इस पर गंभीर होकर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर लालू प्रसाद कोई सियासी गतिविधि कर रहे हैं, तो उस पर रोक लगनी चाहिए. दरअसल न्यूज-18 के खास कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में रहकर भी सियासत करते हैं और नेताओं से मोबाइल पर बात करते हैं. बिहार में दिये गये इस बयान ने चुनावी मौसम में झारखंड की राजनीति को गरमा दिया है.

    इनपुट- अमिता सिन्हा

    ये भी पढ़ें- बिहार सीएम के आरोप पर विपक्ष का पलटवार- लालू से डर गये हैं नीतीश

    लालू के पास जेल में नहीं है कोई फोन, बिहार CM के पास किसी ने भ्रामक सूचना पहुंचाई : IG

     

     

     

    Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lalu Prasad Yadav, Lok Sabha Election 2019, Nitish kumar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें