मंत्री सीपी सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोप को झारखंड के मंत्री सीपी सिंह ने सही ठहराया है. सीपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद रिम्स से ही राजनीति कर रहे हैं. वहां नेता उनसे मिलने आते हैं. ऐसे में जेल का क्या अर्थ हुआ?
सीपी सिंह के मुताबिक लालू प्रसाद अगर बीमार हैं, तो उन्हें डॉक्टर, नर्स और दवा की जरूरत है, ना की सियासी जमावड़े की. इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे जेल की सजा काट रहा शख्स मोबाइल से सियासत कर रहा है. बतौर मंत्री नीतीश कुमार का आरोप सही है. लालू प्रसाद रिम्स में बैठकर सियासत कर रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. ये जेल मैन्यूल के खिलाफ है. सामान्य व्यक्ति को इतनी छूट कभी नहीं मिलती.
मंत्री की माने तो ये प्रशासनिक चूक है और प्रशासन को इस पर गंभीर होकर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर लालू प्रसाद कोई सियासी गतिविधि कर रहे हैं, तो उस पर रोक लगनी चाहिए. दरअसल न्यूज-18 के खास कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में रहकर भी सियासत करते हैं और नेताओं से मोबाइल पर बात करते हैं. बिहार में दिये गये इस बयान ने चुनावी मौसम में झारखंड की राजनीति को गरमा दिया है.
इनपुट- अमिता सिन्हा
ये भी पढ़ें- बिहार सीएम के आरोप पर विपक्ष का पलटवार- लालू से डर गये हैं नीतीश
लालू के पास जेल में नहीं है कोई फोन, बिहार CM के पास किसी ने भ्रामक सूचना पहुंचाई : IG
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lalu Prasad Yadav, Lok Sabha Election 2019, Nitish kumar
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका
साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज