Jharkhand Panchayat Election Updates झारखंड पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 19 मई को होगा
रांची. झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए कहा है कि मामूली त्रुटियों के लिए किसी भी उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंड में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई है. इस चरण में कुल 39,513 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है जिसमें 23,536 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
आयोग ने कहा है कि यह आवश्यक नहीं कि नामांकन पत्रों की जांच के समय कोई उम्मीदवार या उसका कोई प्रतिनिधि उपस्थित ही रहे. केवल उनकी अनुपस्थिति के कारण संबंधित उम्मीदवार का नामांकन पत्र अस्वीकृत नहीं होगा. जांच के समय यदि किसी नामांकन पत्र के संबंध में किसी व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति उठाई जाती है तथा उसके खंडन हेतु संबंधित उम्मीदवार या उसका कोई प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं रहने पर भी नामांकन पत्र को अस्वीकृत करने में तथ्यों को ध्यान में रखा जाएगा. यदि यह पाया जाता है कि आपत्ति औचित्यपूर्ण है तभी नामांकन पत्र अस्वीकृत होगा.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 1,032, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5,233, मुखिया के लिए 7,855 और पंचायत सदस्यों के पद के लिए 25,393 नामांकन दाखिल किये गए हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा जबकि वोटों की गिनती 22 मई को होगी. उस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए 23 अप्रैल तक 4,261 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news