स्वच्छ और सुंदर रांची पर निगम आए दिन कुछ ना कुछ प्रयोग करती है. इसी के तहत निगम अब शहर में बेतरतीब ढंग से लगने वाले ठेलों को सुव्यवस्थित करने की योजना पर कार्य कर रही है. निगम की स्टैंडिंग कमिटी में इसको लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है और जल्द ही बोर्ड की बैठक में इसपर मुहर लगने की संभावना है. गौरतलब है कि रांची नगर निगम क्षेत्र में फूड वैन और ठेलों से ना सिर्फ सड़कें बल्कि शहर के गली मोहल्ले भी पटे पड़े हैं.
नगर निगम को ये जानकारी नहीं कि शहर में कितने लोग ठेले लगाते हैं. इसके लिए अब ठेले और खोमचों वाले को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही वो सड़क किनारे या मोहल्लों में ठेले लगा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन होने से ठेलों की संख्या की पुख्ता जानकारी
को आसानी से मिल सकेगी. वहीं, नगर निगम का मानना है कि शहर में अधिकांश जगहों पर ठेले-खोमचों के पास गंदगी का अंबार लगा रहा है. जिसे देखते हुए निगम इस मसले पर गंभीर है. रांची की महापौर आशा लकड़ा का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ठेले-खोमचे लागने की इजाजत नहीं मिलेगी.
बता दें कि ठेला का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निगम में आवेदन करना होगा. निगम की टीम संबंधित स्थल का भी निरीक्षण करगी. अगर ठेला लगने से ट्रैफिक जाम होता है तो ठेला लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी. नगर निगर से ऐसी जगहों पर ही ठेले लगाने की अनुमति मिलेगी जहां खुली जगह हो या नाली की चौड़ाई अधिक हो. इसके साथ ही ठेले लगाने के ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए नॉमिनल शुल्क की व्यवस्था रखी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम ठेलों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 50 रुपए ले सकती है. फिलहाल शुल्क पर तो अबतक सहमति नहीं बनी है. निगम के इस नए फैसले से ठेलेवालों के साथ-साथ शहर की तस्वीर जरूर बदलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 15, 2019, 08:53 IST