रांची. गर्मी की छुट्टी का जिक्र होते ही बच्चों को नानी घर की याद आने लगती हैं. गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपना बैग पैक कर नानी घर बेहद ही खुशी खुशी जाते हैं. ऐसे में झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे भी अब आराम से गर्मी की छुट्टियों का आंनद ले सकेंगे. झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों में 17 दिनों की गर्मी छुट्टी होगी. छुट्टी 17 मई से लेकर 4 जून तक होगी. और स्कूल खुलने के बाद सेकेंड टर्म एग्जाम 16 जून से शुरू होगी. इसका आदेश शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने 11 मई को जारी कर दिया है.
इस बार कम समय के लिए गर्मी छुट्टी
गर्मी की छुट्टी को लेकर एक तरफ जहां कुछ बच्चे बेहद ही खुश नजर आए, तो कुछ बच्चे उदास भी दिखे. कक्षा 7वीं की अनन्या का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल स्कूल बंद रहा ऐसे में पढ़ाई को काफी नुकसान पहुंचा है. अब जब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई और स्कूलों का संचालन दुबारा से पहले जैसे होने लगा तो गर्मी की छुट्टियां आ गई.
राजकीय बरियातू स्कूल की प्राचार्य प्रभारी रीता सिंहा का कहना है कि दो वर्षों के बाद खुले स्कूल में सिलेबस को पूरा करने की चुनौती है. गर्मी छुट्टी की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन सिलेबस पूरा करने के लिए रुपरेखा तैयार की जानी चाहिए.
निजी स्कूलों की समय सीमा तय नहीं
हालांकि गर्मी छुट्टी को लेकर निजी स्कूलों में समय सीमा तय नहीं की गई है. सभी स्कूलों में प्रबंधन और बच्चों की सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया जा रहा है. रांची के सरला बिरला स्कूल में तो 09 मई से 07 जून तक गर्मी छुट्टी की हो रही है तो डीएवी बरियातू में 09 जून से 22 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी. हालांकि स्कूल खुलने के बाद बच्चों के सामने परीक्षा की घंटी भी बज रही होगी. 16 जून से सरकारी स्कूल के बच्चों की सेकंड टर्म की परीक्षा शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Summer vacation