होम /न्यूज /झारखंड /Pathaan 4th day collection in Ranchi: रांची में पठान का धमाका जारी, शाहरुख की फिल्म कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

Pathaan 4th day collection in Ranchi: रांची में पठान का धमाका जारी, शाहरुख की फिल्म कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

रांची में पठान कर रही ताबड़तोड़ कमाई  (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @iamsrk)

रांची में पठान कर रही ताबड़तोड़ कमाई (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @iamsrk)

Pathaan 4th day collection in Ranchi: हीनू स्थित फन सिनेमा में फिल्म देखकर लौट प्रशांत कहते है बॉलीवुड के अच्छे दिन अब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. महज 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म पठान पूरे विश्व में अपना डंका पीट रही है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर भी शाहरुख के फैंस एक नहीं बल्कि कई बार फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. साथ ही पूरी फैमिली के लिए पठान फिल्म मानो एक सेलिब्रेशन जैसा बन गया हो.

हीनू स्थित फन सिनेमा से फिल्म देखकर लौट प्रशांत कहते है,  ‘बॉलीवुड के अच्छे दिन अब शाहरुख ला चुके हैं यह काम सिर्फ वो ही कर सकते थे. फिल्म में सबने शानदार अभिनय किया है. समझ में नहीं आता लोग बॉयकॉट जैसी बात करते ही क्यों है’. रांची में कलेक्शन की बात करें तो चौथा दिन भी फिल्म ने 40 लाख से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.

क्या है रांची का कलेक्शन
फन सिनेमा के मैनेजर कमल ने बताया दूसरे दिन भी हमारा 60 प्रतिशत शो हाउसफुल रहा, करीब 6 से 7 लाख के बीच चौथे दिन का कलेक्शन रहा. वहीं जेडी सिनेमा के मैनेजर ध्रुव कहते हैं हमारी 16 शो चलाई गई थी, जो कि सभी 70 प्रतिशत हाउसफुल रही. वही, 12 लाख के करीब कलेक्शन चौथा दिन रही. पीवीआर सिनेमा ने 16 शो चलाई जो 70 प्रतिशत हॉउसफुल रही है और वहां भी करीबन 12 लाख से अधिक की कलेक्शन रही.

रांची के आईलेक्स सिनेमा संचालक आकाश जालन कहते हैं कुल मिलाकर रांची में चौथा दिन भी फिल्म ने 40 लाख से अधिक का बिजनेस किया है. इतने छोटे शहर से चौथा दिन इतना बिज़नेस होना बहुत बड़ी बात है. इस फिल्म रांची के सिनेमाघरों की स्थिति में भी थोड़ी सुधार लाई है . इससे पहले केजीएफ टू में इस तरह का क्रेज देखा गया था, पठान ने केजीएफ टू को भी पछाड़ दिया हैं.

देशभर में दो दिन में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई
वहीं अगर पूरे भारत की बात करें तो फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अब तक 150 करोड़ से अधिक का बिजनेस पूरे भारत में कर लिया है. वही वर्ल्डवाईड 200 करोड़ का कारोबार किया हैं. जो कि केजीएफ 2 को भी पछाड़कर साल की सबसे बड़ी धमाकेदार ओपनिंग फिल्म बनी है. आने वाले दिनों में फिल्म सिर्फ भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

Tags: Actor Shahrukh Khan, Pathan film

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें