रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. पूरे देश में पठान फिल्म का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, जहां यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में शाहरुख के फैंस उनको दोबारा देखने सिनेमा हॉल आ रहे हैं. शाहरुख के प्रति लोगों का क्रेज देखकर साफ है कि इस फिल्म को विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ा है. बल्कि, फिल्म को मुफ्त में प्रमोशन मिल गया है.
हीनू स्थित फन सिनेमा से फिल्म देखकर लौट रहे राजेश कहते हैं विवाद जैसी कोई चीज नहीं है, हम सबको घर से बाहर निकल इस फिल्म को एक बार देखने जरूर आना चाहिए, जबरदस्त एक्शन सीन के साथ फुल इंटरटेनमेंट है. वहीं रांची में कलेक्शन की बात करें तो जहां पहले दिन फिल्म ने 70 लाख के करीब कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन भी इसकी चमक बरकरार है.
क्या है रांची का कलेक्शन?
हीनू स्थित फन सिनेमा के मैनेजर कमल ने बताया दूसरे दिन भी उनका 90 प्रतिशत शो हाउसफुल रहा, करीब 8 से 9 लाख के बीच पहले दिन का कलेक्शन रहा. वही जेडी सिनेमा के मैनेजर ध्रुव कहते हैं हमारी 16 शो चलाई गई थी, जो कि सभी हाउसफुल रही. वही, 18 लाख के करीब कलेक्शन दूसरे दिन रही. पीवीआर सिनेमा ने 16 शो चलाई जो सारी हॉउसफुल रही है और वहां भी करीबन 20 लाख से अधिक की कलेक्शन रही.
धमाकेदार बिजनेस
रांची के आईलेक्स सिनेमा संचालक आकाश जालन कहते हैं कुल मिलाकर रांची में दूसरे दिन भी फिल्म ने 70 लाख के करीब बिजनेस किया है. इतने छोटे शहर से लगभग पौने एक करोड़ का बिज़नस वह भी दूसरे दिन होना बहुत बड़ी बात है. इस फिल्म ने देश के साथ रांची में भी धमाकेदार ओपनिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इससे पहले केजीएफ टू में इस तरह का क्रेज देखा गया था, पठान ने केजीएफ टू को भी पछाड़ दिया है.
देशभर में पहले दिन 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई
वहीं अगर पूरे भारत की बात करें तो फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी की पहले दिन फिल्म ने 55 करोड़ का बिजनेस पूरे भारत में कर लिया है. वही वर्ल्ड वाईड 106 करोड़ का कारोबार किया हैं. जो कि केजीएफ 2 (22 करोड़) को भी पछाड़कर साल की सबसे बड़ी धमाकेदार ओपनिंग फिल्म बनी है. आने वाले दिनों में फिल्म सिर्फ भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan film, Shahrukh khan
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण