होम /न्यूज /झारखंड /प्रशासन की आपसी खींचतान के कारण कचरे के आगोश में लिपटा रांची शहर

प्रशासन की आपसी खींचतान के कारण कचरे के आगोश में लिपटा रांची शहर

कचरे में लिपटा शहर

कचरे में लिपटा शहर

राजधानी की मेयर-नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के विवादों के बीच इस रांची शहर की स्थिति हर दिन नारकीय होती जा रही है.

    राजधानी की मेयर-नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के विवादों के बीच इस रांची शहर की स्थिति हर दिन नारकीय होती जा रही है. सफाई एजेंसी भी सुनने को तैयार नही हैं लिहाजा लोगों को अपने घर के सामने से कचरा हटवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    इसी राजधानी में कुछ महीने पहले तक स्थिति थी कि डोर टू डोर कचरा का उठाया होता था. वहीं इन दिनों जबकि सामने दिवाली और छठ जैसे त्योहार के अवसर पर गली मोहल्लों को छोड़ दें तो मुख्य मार्गों पर भी दस दस दिन तक कचरा नहीं उठ रहा है. यही नहीं पहले और अब के कचरा उठाव पर लोगों को खर्च भी ज्यादा करना पड़ रहा है. कम्यूनिकेशन के लिए भी नगर निगम ने कई उचित फोरम बनाएं हैं लेकिन बात नहीं बनती दिख रही है.

    सफाई एजेंसी को खरी खोटी सुनाने के बाद भी वह सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम में मेयर, नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के विवाद तो सुर्खियों में रहने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर आयुक्त ने भरोसा दिया है कि दिवाली से पहले सफाई सुनिश्चित तौर पर होगी.

    Tags: Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें