होम /न्यूज /झारखंड /कुष्ठ रोगियों के लिए पक्का आवास और रोज़गार देने की योजना

कुष्ठ रोगियों के लिए पक्का आवास और रोज़गार देने की योजना

कुष्ठ रोगियों को पक्का आवास और रोज़गार देने की योजना

कुष्ठ रोगियों को पक्का आवास और रोज़गार देने की योजना

झारखंड की राजधानी रांची में रघुवर सरकार कुष्ठ रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें पक्का आवास और रोज़गार देने क ...अधिक पढ़ें

    झारखंड की राजधानी रांची में रघुवर सरकार कुष्ठ रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें पक्का आवास और रोज़गार देने की योजना पर काम कर रही है. सरकार की इस पहल से कुष्ठ रोगियों में खुशी का माहौल है.

    बता दें कि रांची के निवारणपुर स्थित निर्मला कुष्ठ कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में कुष्ठ रोगियों का निवास है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने वाले कुष्ठ रोगी किसी तरह अपनी ज़िंदगी वहां गुज़ार रहे हैं. हालांकि, झारखंड सरकार ने इनकी असुविधाओं को देखते हुए उन्हें पक्का आवास और उनके बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोज़गार देने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है.

    इस पर कुष्ठ रोगी मीना तिर्की और सोमारी ने कहा कि सरकार की इस घोषणा से उनमें एक उम्मीद की किरण जगी है. उन्होंने कहा कि वो भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास की पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं.

    बहराहल, समाज में अलग-थलग समझे जाने वाले इन कुष्ठ रोगियों को हर दिन लोगों की घृणा का सामना करना पड़ता है. इनकी बीमारी को छुआछूत कहकर इनके पास जाने से लोग परहेज़ करते हैं. हालांकि, सरकार इनके सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसके तहत रोज़गार और पक्का आवास उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें