रांची में रोड शो करते पीएम मोदी (सौ. एएनआई)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. उन्होंने रांची में एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पीएम का अभिवादन करते नजर आए. उनपर फूलों की बारिश की. खुली जीप में पीएम सबका अभिवादन स्वीकार करते दिखे. ढाई किलोमीटर के इस रोड शो में आधे धंटे से ज्यादा का वक्त लगा.
बिरसा चौक पहुंचने पर पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके साथ सीएम रघुवर दास भी थे. रोड शो के दौरान सीएम रघुवर दास और चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय पीएम की गाड़ी के आगे- आगे पैदल चलते नजर आए. रोड शो के बाद पीएम का काफिला अरगोड़ा, हरमू रोड होते हुए राजभवन पहुंचा. राजभवन में ही पीएम रात्रि विश्राम करेंगे. बुधवार को दिन के 10:50 बजे रांची से लोहरदगा पहुंचेंगे. वहां वे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.
रोड शो में मौजूद लोगों ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री प्योर है. देश को मोदी जैसे पीएम की जरूरत है. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम किये गये थे. रोड शो वाली रूट को बंद कर दिया गया था. ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी झारखंड में रोड शो कर रहे थे. इस रोड शो का रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को फायदा मिल सकता है.
रिपोर्ट- नवीन कुमार
ये भी पढ़ें-
'दोबारा मोदी सरकार बनी, तो अगले 10 साल में गरीब मुक्त हो जाएगा देश'
राजनाथ सिंह का हमला- कांग्रेस मुक्त भारत बनने के बाद ही देश का हो सकता है विकास
भाजपा हटाओ के मकसद में कभी कामयाब नहीं होगा महागठबंधन- राजनाथ सिंह
पीएम के रोड शो को लेकर प्रदेश बीजेपी में उत्साह, सुबोधकांत बोले- कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019, PM Modi, Ranchi S27p08