पीएम मोदी आज रांची में करेंगे रोड शो
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में पहला रोड शो करने वाले हैं. रोड शो रांची में होगा. पीएम शाम 6:25 बजे दुर्गापुर से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां सीएम समेत प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद रोड शो शुरू होगा.
पीएम 6:30 बजे एयरपोर्ट से खुली जीप पर निकलेंगे और रोड शो करते बिरसा चौक तक जाएंगे. यह दूरी ढाई किलोमीटर की है. बिरसा चौक पर पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे अरगोड़ा, हरमू रोड होते हुए शाम 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है. लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण इसमें भाजपा नेताओं की बड़ी भूमिका है. एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक बैरिकेडिंग की गई है. सोमवार को एसपीजी ने भाजपा नेताओं के साथ रोड शो के रूट का मुआयना किया और कई निर्देश दिये. पार्टी की ओर से रोड शो के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे, इसकी व्यवस्था हो रही है.
प्रदेश बीजेपी के मंत्री सुबोध सिंह का कहना है कि पीएम झारखंड में पहली बार रोड शो करने वाले हैं. ऐसे में नेताओं- कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पीएम खुली जीप में रोड शो करेंगे. इस दौरान हजारों की भीड़ उनका स्वागत करेगी.
पीएम राजभवन में कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके अलावा एनडीए के नेताओं से विचार विमर्श हो सकता है. पीएम 24 अप्रैल को दिन के 10 बजकर 50 मिनट पर रांची से लोहरदगा पहुंचेंगे, जहां वे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट- राजेश कुमार
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कल रांची में करेंगे रोड शो, एसपीजी ने लिया जायजा, जानें रूट और समय
अब 24 के बजाय 23 अप्रैल को झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे रोड शो
झारखंंड: राहुल के माफीनामे पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष- 'चौकीदार चोर है' बयान पर पार्टी कायम
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार को झारखंड में तीन जनसभाएं
.
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019, PM Modi, Ranchi S27p08