रांची के सुखदेवनगर थाना के मुडला पहाड़ से बुधवार को बरामद लाश की पहचान हो गई है. बरामद शव की पहचान डहरु उरांव के रूप में हुआ है जो जमुना नगर मधुकम में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. पुलिस ने इस
का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए मृतक डहरु के दो साथी संजय और शिवा को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि डहरु उरांव को शराब पिलाकर उसके दोनों साथियों ने लाठी और डंडे से वार कर हत्या कर दी. घटना के पीछे आरोपी
दोनों साथियों की पत्नी से डहरु के अवैध संबंध होने का कारण बताया जाता है. पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए लाठी-डंडा और खून से भींगा हुआ कपड़ा भी बरामद किया है.
को सूचना मिली थी कि मुडला पहाड़ पर एक लाश पड़ी हुई है जिसे देखने से ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और वरीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुसंधान शुरू किया गया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से लाश की शिनाख्त की गई. जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक का अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के दौरान झगड़ा झंझट हुआ था. आगे की जांच पड़ताल में मृतक के दो दोस्तों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 23, 2018, 19:56 IST