कोरोना मामलों की जांच में देशभर में तेजी आई है (News18 क्रिएटिव)
रांची. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) में हड़कंप मच गया है. राजधानी रांची के कई थानों में पुलिसकर्मी (Police) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाये गये हैं. जानकारी के मुताबिक धुर्वा, अरगोड़ा, चुटिया, बरियातु, हिंदपीढ़ी थाने से एक-एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रांची में शुक्रवार को कुल 27 कोरोना के मरीज मिले. इनमें से 6 पुलिसकर्मी हैं. बरियातू थाने का मुंशी कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक रांची पुलिस लाइन का जवान भी संक्रमित मिला है.
प्रदेश में शुक्रवार को कुल 63 कोरोना के नये मरीज मिले. इनमें दुमका के 3, पूर्वी सिंहभूम के 15, गढ़वा के 3, गिरिडीह के 3, लातेहार के 2, कोडरमा के 8, लातेहार के 2 और रांची के 27 मरीज शामिल हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2697 हो गई है. इनमें से 2001 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 681 मरीज फिलहाल सक्रिय हैं. 15 मरीज की मौत हो चुकी है.
10 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस
स्वस्थ होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 348 लोग सिमडेगा के हैं. सिमडेगा में अबतक 353 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से मात्र पांच एक्टिव केस फिलहाल हैं. राज्य में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बावजूद अच्छे संकेत ये हैं कि 24 में से 10 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से कम एक्टिव केस हैं. इनमें दुमका में 06, गोड्डा में तीन, खूंटी में 04, लातेहार में 04, पाकुड़ में 03, पलामू में 08, रामगढ़ में 07 और सिमडेगा में 05 एक्टिव केस शामिल हैं. जबकि जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे जिले हैं जहां फिलहाल कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.
जिलेवार कोरोना मरीजों की स्थिति
कोरोनावायरस का संक्रमण झारखंड के सभी 24 जिलों तक पहुंच चुका है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2697 हो गई है. इनमें बोकारो के 48, चतरा के 54, देवघर के 47, धनबाद के 179, दुमका के 13, पूर्वी सिंहभूम के 466, गढ़वा के 111, गिरिडीह के 102, गोड्डा के 11, गुमला के 118, हजारीबाग के 200, जामताड़ा के 28, खूंटी के 31, कोडरमा के 194, लातेहार के 59, लोहरदगा के 59, पाकुड़ के 33, पलामू के 63, रामगढ़ के 122, रांची के 256, साहेबगंज के 16, सरायकेला के 78, सिमडेगा के 353 और पश्चिमी सिंहभूम के 58 मरीज शामिल हैं. (इनपुट-ओमप्रकाश)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Pandemic, Corona patients, Jharkhand news, Ranchi news
IAS Ria Dabi Salary: महीने में इतना कमाती हैं टीना डाबी की छोटी बहन, गूगल पर पूछे जा रहे ये सवाल...
जब इरफान पठान को तेज गेंदबाज ने सिखाई थी स्विंग, भड़क गए थे पाकिस्तानी, दिग्गज ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब
Chaitra Navratri 2023: ये हैं मेरठ के मशहूर सिद्ध पीठ मंदिर, भक्तों की पूरी होती है मनोकामना! देखें Photos