रांची. झारखंड में 14 मई से शुरू हुए पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चौथे और अंतिम चरण के वोट डाले जा रहे हैं. सरायकेला खरसावां को छोड़ बाकी जिलों में मतदाता सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है. यहां मतदाता दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पहले 14, 19 और 24 मई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. अब तक हुए 3 चरणों के मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहे हैं.
अंतिम चरण में रांची के खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर व चान्हो में वोट डाले जा रहे हैं. इनमें जिला परिषद सदस्य के 11 पद, मुखिया के 84, पंचायत समिति सदस्य के 104, वॉर्ड सदस्य के 1038 पद के लिए मतदान हो रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 31 मई को तीसरे व चौथे चरण की मतगणना होगी. झारखंड में जिला परिषद सदस्य के 158, मुखिया के 1293, पंचायत समिति सदस्य के 1449 और वॉर्ड सदस्य के 8491 पद हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए 1028, मुखिया के लिए 7987, पंचायत समिति सदस्य के लिए 5587 और वॉर्ड सदस्य के लिए 20902 प्रत्याशी मैदान में हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले तीन चरणों में हुए चुनाव में करीब करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया है. तीसरे चरण (24 मई) में 19 जिलों में कुल 70.54 वोटरों ने वोट डाले. देवघर में सबसे अधिक 79.18 फीसदी वोटिंग रही, जबकि सबसे कम वोट गुमला में 61.30 फीसदी पड़े थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Panchayat Elections, Panchayat elections