झारखंड सरकार स्थानीय नीति बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस क्रम में सीएम रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन से बात की.
मोरहाबादी स्थित आवास पर सीएम रघुवर दास गुरूजी से मिलने गए. उन्होंने गुरूजी से स्थनीय नीति के संदर्भ में विचार जानना चाहा.
बातचीत के क्रम में सीएम रघुवर दास ने गुरूजी के साथ भोजना भी किया. खिचड़ी और चोखा खाया. दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई.
गुरूजी ने रघुवर दास को अपनी भावनाओं से अवगत कराया. आदिवासी और मूलवासी के हितों की रक्षा करने की बात कही. साथ ही झारखंड में रहने वाले अन्य लोगों के हितों को भी देखने की बात कही.
सीएम रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो गुरूजी से भूमि अधिग्रहण बिल पर भी चर्चा की. उन्होंने इस बिल पर समर्थन की मांग की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 20, 2015, 20:37 IST