ने तैयारी शुरु कर दी है.
के साथ बैठक की और बकायदा उन्हें ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई, जिससे चुनाव के दरम्यान किसी तरह की परेशानी ना हो.
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तैयारी शुरु हो गई है. राजधानी रांची में
का आयोजन किया गया. इस विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला में राज्यभर के डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर आयोग के द्वारा ईवीएम को लेकर उठ रहे विवाद को देखते हुए इसकी पूरी जानकारी
इधर, ईवीएम की टेम्परिंग होने और बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की उठ रहे मांग को खारिज करते हुए आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि ईवीएम में किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता. ईवीएम बनाने वाली कंपनी ईसीआईएल हैदराबाद के उप महाप्रबंधक एन सी चटर्जी की मानें तो पूरी सुरक्षा और गहन जांच के बाद ही इसे फाइनल रुप दिया जाता है जो टेम्परिंग प्रूफ है.
यूपी एवं अन्य राज्यों में हुए चुनाव के दौरान ईवीएम पर उठ रहे सवाल को देखते हुए आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से फूंक-फूंक कर कदम उठाना शुरु कर दिया है. जिसके तहत राज्य में नये ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. जाहिर तौर पर चुनाव के वक्त ईवीएम खराब होने के कारण होने वाली परेशानी से जहां निजात मिलेगा. वहीं ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल को भी ये अधिकारी दूर करने में सफल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2018, 18:51 IST