रांची. झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है. इस चरण में कुल 12 हजार 648 पदों के लिए मतदान होंगे. बुधवार को रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रिफिंग की और निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त छवि रंजन ने ब्रिफिंग के दौरान कहा कि हम एक परिवार, एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है. हमें उम्मीद है कि जिस तरह से प्रथम चरण में आपलोगों ने मतदाताओं को भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में मतदान के लिए प्रेरित किया था, उसी तरह दूसरे चरण में भी सहयोग करेंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अंतर्गत दूसरे चरण में रांची जिले के पांच प्रखंडों में मतदान होंगे. बेड़ो, नगड़ी, ईटकी, लापुंग और कांके में 19 मई 2022 को वोटिंग होगी. कुल 1013 मतदान केंद्रों में 3 लाख 94 हजार 214 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर में रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करते हुए समय पर मतदान शुरू कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मतदान से पहले मतपत्रों की गिनती जरूर कर लें. सभी मतपेटियां पूरी तरह से खाली हैं – प्रत्याशियों के एजेंट के सामने यह आश्वस्त हो लें और इस संबंध में उनके हस्ताक्षर के बाद मतदान शुरू कराएं.
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदानकर्मी और पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है. जिस सूझबूझ और जिम्मेदारी के साथ पहले चरण का मतदान संपन्न कराया गया, मुझे उम्मीद है कि उसी तरह दूसरे चरण का मतदान भी संपन्न कराया जाएगा. साथ ही उपायुक्त ने मतदाताओं से एक बार फिर अपील की है कि निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों का सहयोग करें, ताकि निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके.
वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने ब्रीफिंग के दौरान चुनाव कार्य में किसी तरह की असुविधा/समस्याएं या असामाजिक/आपराधिक गतिविधियों की सूचना पर पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्यूआरटी की व्यवस्था की गई है. किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत जानकारी दें.
1. कुल मतदान केंद्र – 1013
2. कुल मतदान भवनों की संख्या – 609
3. कुल मतदाता – 3,94,214
4. मतदानकर्मी – 4052
5. सुरक्षाकर्मी – 7706
6. क्लस्टर की संख्या – 66
7. कुल नामांकन – 2243
8. अस्वीकृत नामांकन – 89
9. नाम वापसी – 66
10. निर्विरोध निर्वाचित – 649
11. मुखिया प्रत्याशी – 411 (82 महिलाएं)
12. वॉर्ड सदस्य प्रत्याशी – 706 (311 महिलाएं)
13. पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी – 263 (78 महिलाएं)
14. जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी – 59 (9 महिलाएं)
15. कुल प्रत्याशियों की संख्या – 1438
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Panchayat Chunav, Ranchi news