रांची. रांची के नामी स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने ही स्कूल की नर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. जिसके बाद आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तार की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को डीएवी कपिलदेव स्कूल का घेराव किया. घेराव में स्थानीय लोगों के साथ- साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. स्थानीय लोगों का कहना था कि शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.
दरअसल यौन शोषण के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा फरार हो गए हैं. अरगोड़ा थाने की पुलिस ने गुरुवार को एजी कॉलोनी के उपकार नगर स्थित आरोपी के आवास पर छापेमारी की. लेकिन आरोपी फरार मिला. प्रिंसिपल का मोबाइल भी बंद है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रभारी हटिया डीएसपी जितवाहन उरांव का कहना है कि जो भी एविडेन्स पीड़िता के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.
बता दें कि स्कूल के प्रिंसिपल पीड़िता को नौकरी पक्की करने का लालच दिया करते थे और अक्सर उसके साथ स्कूल में छेड़छाड़ किया करते थे. अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर संबंध बनाने के लिए कहते थे. प्रिंसिपल के इस बर्ताव से तंग आकर पीड़िता ने अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने तमाम एविडेन्स भी पुलिस को मुहैया कराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, रांची
IND v IRE 1st T20: हार्दिक पंड्या से लेकर पॉल स्टर्लिंग तक... 5 खिलाड़ी, जो हो सकते हैं गेम चेंजर
Share Tips : अगले सप्ताह किन स्टॉक पर दांव लगाकर लॉन्ग टर्म में गुड रिटर्न हासिल कर सकते हैं इन्वेस्टर?
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत ने बच्चों संग ट्रेन में किया सफर, स्विट्जरलैंड की नदी और पहाड़ों के बीच किया एन्जॉय