रांची जेल में कैदी बना रहे छठ का त्यौहार (News18)
रांची: छठ महापर्व की आस्था ऐसी है की हर कोई इससे जुड़ जाता है और इस पर्व में खुद को जोड़ लेता है. छठ की गूंज भी हर तरफ सुनाई देती है, और यही वजह है कि जेलों में बंद कैदी भी भगवान सूर्य की इस अराधना में खुद को जोड़ लेते है. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भी छठ की छटा देखने को मिल रही है. भले उपासना सिर्फ कुछ कैदी कर रहे हो लेकिन जेल प्रशासन के साथ-साथ कैदियों का भी साथ मिल रहा है.
लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर छठी मइया के गीत रांची जेल में भी गूंज रही है. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा समेत राज्य की विभिन्न जेलों में बंद कैदी भी भगवान भास्कर के इस कठिन व्रत को श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद छह महिला कैदी और एक पुरुष कैदी छठी मईया की उपासना कर रहे है. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से भी खास तौर पर तैयारी की गई है.
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक तो बिहार-झारखंड में मनी दोहरी खुशियां, जानें वजह
जेलर मो. नसीम ने बताया की छह महिला कैदी छठ की उपासना कर रही है. जबकि एक पुरुष कैदी भी छठ पूजा कर रहा है इसे लेकर छठव्रती कैदियों के लिए सारी व्यवस्थाएं जेल प्रशासन के द्वारा की गई है. जेल प्रशासन ने जेल के भीतर स्थित तालाब की साफ-सफाई कराई है. और जेल परिसर में मौजूद तालाब से ही श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित करेंगे.
जेल प्रबंधन छठ कर रहे कैदियों को प्रसाद, सूप, टोकरी के साथ-साथ नए कपड़े भी मुहैया करा रहा है. साथ ही बंदियों के बीच पूजन सामग्री भी बांटी गई है. उन्होंने बताया कि भले ही व्रत कुछ बंदी ही कर रहे है, लेकिन उनकी मदद में दूसरे कैदी भी जुटे है. बता दें की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में प्रतिवर्ष छठ होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Jharkhand News, Chhath Puja, Jharkhand news, Prisoners, Ranchi news