सीपी सिंह नगर विकास मंत्री, झारखंड
झारखंड की राजधानी रांची में आधारभूत संरचना के विकास का जोरदार विरोध शुरू हो गया है. पहले हरमू फ्लाईओवर और अब कांटाटोली चौक पर बननेवाले फ्लाईओवर को लेकर विरोध किया जाने लगा है. दूसरी तरफ सरकार चाहती है कि विकास के काम रूके नहीं. हर हाल में राज्य का विकास हो.
बता दें कि 15 नवंबर 2000 को जब झारखंड का गठन हुआ तब पूरे झारखंड क्षेत्र में गाड़ियों की संख्या नौ लाख थी. आज केवल रांची में दस लाख 75 हजार गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही राजधानी होने के कारण दस लाख गाड़ियां प्रतिदिन दूसरे जिलों से राजधानी पहुंचती हैं. पर, अबतक राजधानी में न सड़कों का अपेक्षित चौड़ीकरण हुआ और न ही एक फ्लाईओवर बना. सरकार ने दो फ्लाईओवर का टेंडर तो कर दिया पर स्थानीय लोग इसके विरोध में जुट गए हैं.
एक स्थानीय ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि विकास होना चाहिए. मगर किसी की रोजीरोटी छीन कर विकास नहीं हों, किसी को उजाड़ कर विकास नहीं हो. मालूम हो कि हरमू रोड में राजभवन से लेकर हरमू नदी तक 2.3 किमी का फ्लाईओवर और कांटाटोली चौक पर 1.25 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनना प्रस्तावित है. पर, दोनों जगह विरोध शुरू हो गया है. जानकारों व स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की माने तो जमीन वाले से ज्यादा बाहर के लोग स्थानीय लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भी ऐसे लोगों को भड़काकर विकास का विरोध कर रहे हैं.
बहरहाल विकास के विरोध के बीच झारखंड सरकार लिए गए निर्णय पर कायम है. सरकार का दावा है कि इन दोनों फ्लाईओवरों का शिलान्यास जल्द होगा. टेंडर हो गया है और जमीन अधिग्रहण भी शुरू होनेवाला है. विभागीय मंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वो विकास में बाधा न उत्पन्न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: C P Singh, Jharkhand news