रांची. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बार फिर प्रदेश की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला किया है. रांची के सोहराय भवन के मामले में सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी को घेरते हुए कहा कि ये मामला भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. वहीं आईएएस पूजा सिंघल को अपनी सरकार में क्लीन चिट मामले पर उन्होंने कहा कि वो विभागीय जांच थी, जिसमें साक्ष्य नहीं मिले थे. इसलिए उन्हें क्लीन चिट मिली थी.
सोहराय भवन की जमीन के मामले में रघुवर दास का कहना है कि जमीन हेमन्त सोरेन की पत्नी ने कम कीमत पर खरीदी और खुद को स्थानीय बताया है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इसमें भी कहीं न कहीं मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है. और इसकी भी जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए. इसको लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर बीजेपी ज्ञापन सौंपेगी. शुक्रवार को राज्यपाल से समय मांगा गया है.
रघुवर दास ने सरकार को पंचायत चुनाव के बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में ओपन डिबेट का चैलेंज दिया और कहा कि जेएमएम के दो भोंपू हैं, जिनमें से एक बांग्लादेशी रोहंगिया भी शामिल हैं. पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर रघुवर दास ने कहा कि पूर्व की सरकार में दो जांच पूजा सिंघल को लेकर शुरू की गई थी. एक आपराधिक और एक विभागीय, आपराधिक जांच की कार्रवाई अभी देखने को मिल रही है. वही विभागीय जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Raghubar Das, Ranchi news