होम /न्यूज /झारखंड /Ranchi News: चट्टानों के बीच बनी हुई है झिरी झील, हरियाली नहीं पर सौंदर्य कमाल का, जानें लोकेशन

Ranchi News: चट्टानों के बीच बनी हुई है झिरी झील, हरियाली नहीं पर सौंदर्य कमाल का, जानें लोकेशन

Natural Beauty: इस लेक का नाम है झिरी लेक, चट्टानों के बीच में दो छोटी-छोटी लेक हैं. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शिखा श्रेया

रांची. रांची में एक से बढ़कर एक चीजें देखने और सुनने को मिलेंगी. लेकिन ऐसी भी कुछ लुभावनी जगहें हैं जो रांची के अधिकतर लोगों की निगाह से छुपी है. आज ऐसी ही एक जगह की जानकारी आपको हम दे रहे हैं. आप कह सकते हैं इसे हिडेन लेक. यह हिडेन लेक रांची शहर के बेहद पास है, लेकिन रांची के लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

इस लेक का नाम है झिरी लेक, चट्टानों के बीच में दो छोटी-छोटी लेक हैं. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इस लेक में उगे खूबसूरत कमल के फूल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. शांत वातावरण और शहर की भागदौड़ से दूर वैलेंटाइन या आम दिनों में भी क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिहाज से यह जगह बहुत प्यारी है.

हरियाली नहीं, पर सौंदर्य कमाल का

पुरानी खदान में शांत झील के ऊपर चट्टानों की दीवारें हैं जो पिकनिक या लैंडस्केप के फोटो के लिए बहुत उपयुक्त है. यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त की तस्वीरें बेहद खूबसूरत आएंगी. हालांकि यहां हरियाली कम है और सड़क की स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं है. पर इस झील का सौंदर्य आपको इन्हीं कठिन रास्तों से गुजर कर देखने को मिल सकेगा.

निर्माण की रोचक कहानी

झील निर्माण की भी अपने आप में एक रोचक कहानी है. असल में यह स्थान सड़क निर्माण की प्रक्रिया के कारण बना है. इस स्थान से पत्थर निकाले गए, जिसकी वजह से यहां गहरा गड्ढा बन गया. कालांतर में यहां पानी जमा हुआ और झील बन गई. इस जगह का नाम झिरी है, इसलिए इस झील का नाम भी झिरी झील पड़ा.

निर्माणाधीन सड़क

झील तक सड़क निर्माणाधीन है. यहां तक कि कई लोग इस जगह को देखने आते हैं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताते हैं. चूंकि वैलेंटाइन डे आने वाला है तो वैलेंटाइन डे के लिए भी क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना हो तो एक बार यहां आना बनता है.

जाने से पहले जान ले जरूरी बातें

यहां आने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख लें. जैसे कभी अकेले नहीं है, बल्कि समूह के साथ जाना बेहतर है. क्योंकि यह इलाका काफी सुनसान है. चारपहिया वहान नहीं जा सकता. सड़क खराब होने के बावजूद दोपहिया वाहन आसानी से जा सकते हैं. कोशिश करें शाम होने से पहले लौट जाएं.

यह है लोकेशन

यहां आने के लिए आपको रांची रिंग रोड को पकड़ना होगा. अगर आप अलबर्ट एक्का चौक से चले हैं तो कांके-पतरातू रोड से होते हुए आपको नगड़ी वाले रिंग रोड पर आना होगा. यहां घूमने आए शेम कहते हैं कि इतना खूबसूरत लोकेशन रांची में है यह मैं जानता ही नहीं था. यह कभी अनुभव नहीं की गई जगह है. यदि आप इसे बहुत धुंधले वातावरण में देखते हैं तो यह झील जादू की तरह दिखती है. इस गूगल मैप की मदद से आप यहां आ सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Valentines day

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें