रांची. रांची में बड़ी गैंगवार की वारदात पुलिस की सतर्कता की वजह टल गई. पुलिस ने इस मामले में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल संदीप थापा को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल एक बार फिर संदीप थापा अपने गैंग को धार देने में जुटा था, लेकिन इसी बीच दूसरे गैंग के साथ उसकी झड़प हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदीप और उसके सहगियों को धर दबोचा.
सोमवार को रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बदमाशों के दो गैंग एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. मौके पर मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदीप थापा, सकलदीप बड़ाइक, सुमित कुमार और रंजीत कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
ये सभी अपराधी रातू रोड स्तिथ बिड़ला मैदान के पास रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे. इसी दरम्यान दूसरे गैंग से संदीप थापा गैंग की झड़प हो गई. विवाद हाथापाई से फायरिंग तक पहुंच गई. इसी बीच मामले की सूचना पर सुखदेव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप थापा को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, दो कार जब्त किया गया.
बता दें कि संदीप थापा के खिलाफ हत्या, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद रांची पुलिस उस पर नजर रख रही थी. संदीप फिर से अपने संगठन को मजबूत करने में जुटा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news