होम /न्यूज /झारखंड /रामनवमी जुलुस को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, ड्रोन से निगरानी, पत्थरबाजों की खैर नहीं

रामनवमी जुलुस को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, ड्रोन से निगरानी, पत्थरबाजों की खैर नहीं

रामनवमी जुलुस को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं

रामनवमी जुलुस को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं

Ramnavmi Julus at Ranchi: रामनवमी जुलुस को लेकर रांची सहित झारखंड पुलिस की पत्थरबाजों पर पैनी नजर है. रामनवमी पर कोई उप ...अधिक पढ़ें

रांची. रामनवमी पर्व को लेकर झारखंड पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है, खास तौर से पुलिस की नजर शोभा यात्रा के उन रास्तों पर है जहां से शोभा यात्रा निकलनी है. एहतियातन पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से पहले निबटा जा सके. इसे लेकर खास तौर से ड्रोन को हायर किया गया है ताकि मैपिंग पूरी हो सके. न सिर्फ रांची बल्कि लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले मे भी ड्रोन को हायर किया गया है, जिसके जरिए पुलिस उपद्रवियों पर खास नजर रखी जाएगी.

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिणी छोटानागपुर जोन के DIG अनूप बिरथरे ने बताया कि पिछले वर्ष की दक्षिणी छोटानागपुर जोन मे रांची और लोहरदगा मे उपद्रव हुए थे जिस वजह से इस वर्ष विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति इस वर्ष पैदा न हो. उन्होंने कहा कि छतों पर कोई भी पत्थर या बिल्डिंग मैटेरियल जिसका इस्तेमाल दंगों में किया जा सकता है उसकी मैपिंग की जा रही है, ताकि समय रहते उन्हें हटाया जा सके.

बता दें कि 10 जून की हिंसा हो या फिर लोहरदगा दंगे या हाल के दिनों में पांकी के पलामू में हुई दंगे की घटना, सभी जगहों पर पत्थर का इस्तेमाल हुआ है. इस दौरान पत्थर को छतों पर भी रखे जाने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन इस बार कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर बिजली कट भी की जाती है जिसे देखते हुए वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. इसके साथ ही 300 अतिरिक्त सीसीटीवी भी लगाए गए हैं तो साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को भी हर जोन मे बांट कर डेप्युट किया गया है ताकि शांति से रामनवमी का त्योहार को मनाया जा सके.

इसके साथ ही डीजे वालों को चिन्हित कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए है कि वो भड़काऊ गाने न बजाएं।. बहरहाल ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी राज्य भर में की जा रही है, खास तौर से रांची, हजारीबाग और हाल के दिनों में या पूर्व के दिनों में वैसे जिले जहां सामाजिक सौहार्दपूर्ण बिगड़े हैं उन जगहों पर पुलिस मुख्यालय की भी पैनी नजर है.

Tags: Jharkhand news, Ram Navami, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें