रामनवमी को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं
रांची. रामनवमी और सरहूल के मद्देनजर रांची पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को मुकम्मल करती नजर आ रही है. त्योहार में अमन-चैन बरकरार रहे, इसे लेकर रांची जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी दिन रात मॉनिटरिंग कर रहे हैं, खास तौर से दोनों त्योहारों की शोभा यात्रा के दौरान कोई आपात स्थिति न हो इसे लेकर तीसरी आंख की मदद ली जा रही है, साथ ही बड़ी संख्या मे पुलिस बलों की तैनाती भी की जा रही है ताकि त्योहार के दौरान सामजिक सौहार्द न बिगड़े. मामले की जनकारी देते हुए रांची सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट मोड में है.
इसके लिये खास तौर से पहले से लगे 700 सीसीटीवी के अलावा 250 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे उन स्थानों पर लगाए गए हैं, जिन रास्तों से होकर शोभा यात्रा गुजरेगी. इसके साथ ही रात मे एंटी क्राइम चेकिंग को लेकर 16 चेक नाके भी बनाए गए हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अहले सुबह 4 से 7 बजे तक पुलिस के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सामाजिक सौहार्दपूर्ण बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर नोटिस भी भेजा जा रहा है, साथ ही डीजे वालों से भी शपथ पत्र भरवाये जा रहे हैं.
तैयारियों की जानकारी देते हुए रांची जोन के डीआईजी अनूप बीरथरे ने बताया कि प्रिवेंटिव एक्शन के जरिए पूर्व में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को नोटिस दिया गया है, साथ ही सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे बड़ी संख्या मे न सिर्फ रांची बल्कि खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले मे भी लगाए गए हैं. रांची जोन के डीआईजी ने ये भी बताया कि रांची के जिन रास्तों से शोभायात्रा निकलनी है, सिर्फ उन रास्तों में ही 500 सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल हैं. उन्होंने बताया की 100 सीसीटीवी कैमरे खराब थे उन्हें भी बदला जा चुका है. इन कैमरों से कोई आपात स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही रोकी जा सकेगी, साथ ही अगर कोई असामाजिक तत्व कानून जा उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसकी भी वीडियो फुटेज पुलिस के पास होगा.
.
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS