होम /न्यूज /झारखंड /राजधानी में अपराध का बढ़ता ग्राफ, पुलिस को चुस्त होना होगा

राजधानी में अपराध का बढ़ता ग्राफ, पुलिस को चुस्त होना होगा

रांची पुलिस पर आम जन को भय मुक्त करने की जिम्मेदारी

रांची पुलिस पर आम जन को भय मुक्त करने की जिम्मेदारी

आम जन में विश्वास और सुरक्षा का माहौल कायम करने लिए रांची पुलिस को और ज्यादा चुस्त और सख्त होने की जरूरत है.

    राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में साइलेंट क्राइम की घटना बढ़ते जा रही है. लचर पुलिसिंग ने लोगों को सशंकित कर रखा है. हालांकि कुछ दिन पहले रांची पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ कर सात अपराधियों को गिरफ्तार कर दो बिल्डर्स की जान बचाई. फिर भी शहर को पूरी तरह अपराधमुक्त नहीं कहा जा सकता है.

    त्योहार भी तब और अच्छी तरह से मनाए जा सकते हैं जब माहौल सुरक्षित हो. रांची में इन दिनों अज्ञात शव मिलने व साइलेंट हत्या की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है. आम लोग रांची पुलिस की इस लचर पुलिसिंग पर सवाल खड़े करने लगे हैं. इतना ही नहीं पुलिस की गश्ती व आए दिन चोरी की घटनाओं के कारण पुलिस और भी सवालों के घेरे में है.

    हाल के दिनों में राजधानी में किस कदर अपराध बढ़ा है, इसे ग्राफिक्स के माध्यम से देखा जा सकता है-

    * 17 अक्टूबर कोतवाली थाना के समीप गार्ड की हत्या.
    * 17 अक्टूबर को ही रांची के इटकी में कुआं से मिला शव.
    * 15 अक्टूबर डोरंडा में युवक की हत्या.
    * 15 अक्टूबर को बिल्डर्स की हत्या करने आए 7 अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.
    * 14 अक्टूबर को सुखदेव नगर में युवक की हत्या.
    * 12 अक्टूबर को चुटिया में रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव.
    * 12 अक्टूबर को ही चुटिया में रेलवे ट्रैक के पास मिला युवती का श‌व.

    सिटी एसपी हत्या की इन घटनाओं को आपसी रंजिश बताते हैं. फिर भी आम जन में विश्वास और सुरक्षा का माहौल कायम करने लिए पुलिस को और ज्यादा चुस्त और सख्त होने की जरूरत है.

    Tags: Police, क्राइम

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें