रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य शहरों और जिलों में ईसाई समुदाय के महापर्व क्रिसमस की धूम है. इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग खरीदारी करने बाजार में निकलते हैं. ऐसे में ट्रैफिक जाम लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लिहाजा, त्योहारों से पहले रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और यातायात को जाममुक्त करने के लिए नए सिरे से योजना बनाई गई है. इस बाबत नगर आयुक्त और ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी के बीच हुई बैठक में कुछ मार्ग को वन वे करने पर सहमति बनी है, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
क्रिसमस और नए साल के जश्न पर जाम का साया न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को रांची के नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में ट्रैफिक सिग्नल के टाइमिंग को दुरुस्त करने के साथ-साथ जाम को लेकर कुछ रूट को वन वे करने पर सहमति बनी है. बैठक में पीपी कंपाउंड और रेडियम रोड को वन वे करने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा करमटोली चौक पर ऑटोमैटिक कंट्रोल ट्रांसमिशन सिस्टम (ACTS) के तहत ट्रैफिक को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सड़कों पर लगे खुले डिवाइडर को ब्लॉक करने का भी आदेश दिया गया, ताकि बिना कट के ही वाहनों को इधर से उधर न ले जाया जा सके.
साहेबगंज: 2 नाबालिग बहनों का गांव के 5 लड़कों ने किया अपहरण, बिहार ले जाकर किया गैंगरेप
झारखंड के स्वतंत्र राज्य बनने के 21 साल बाद भी राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है. यहां के लोग हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. शहर की मुख्य सड़कों पर रोज जाम लगना आम बात है. अगर आठ या दस किलोमीटर की दूरी तय करनी हो, तो 15 से 20 मिनट सिर्फ जाम से निपटने में खर्च हो जाते हैं. ऐसे में आम आदमी को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है. राजधानी की सड़कों की ट्रैफिक लाइट भी महीनों खराब रहती है. ट्रैफिक की बुनियादी सुविधाएं भी नहीं बढ़ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ranchi news, Traffic Alert, Traffic Jam