रांची में गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश ने कहर बरपाया है.
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज तो बदला है, लेकिन इसके साथ ही वज्रपात और तेज हवाओं के कारण जान-माल का नुकसान भी हुआ है. कई जगह पेड़ गिरने से तमाम गाड़ियों का नुकसान हुआ है, तो वहीं तेज हवा की वजह से बिजली के तार टूटने से दो लोगों की मौत हुई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर रखा था.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने News18 Local को बताया कि पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ बताया गया था कि आने वाले दो-तीन दिन में अच्छी खासी बारिश के वज्रपात देखा जा सकता है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर वज्रपात की हल्की संभावना भी दिखे, तो फौरन सुरक्षित स्थान का सहारा लेना चाहिए.
दो लोगों की गई जान
बहरहाल, गुरुवार को करीब दोपहर 3 बजे 80 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली थी. इस दौरान दर्जनों पेड़ उखड़ने के साथ बिजली के खंभे और तार टूट गए. इस दौरान ठनका गिरने से धुर्वा के शालीमार बाजार में 13 वर्ष बच्ची रितिका मुंडा की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. रितिका बाजार में कुछ सामान लेने आई थी, लेकिन अचानक बारिश होने के कारण बाजार में एक ठेले के नीचे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार कर रही थी. इस बीच हादसा हो गया. रितिका जगन्नाथपुर के इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली थी. वहीं, दूसरी घटना जमशेदपुर के कदमडीह की है. इस इलाके में हाइपरटेंशन तार गिरने से 38 साल की झुनु महतो की मौत हो गई.
रांची क्लब के पास पेड़ गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त
झारखंड की राजधानी रांची में भी गुरुवार को दोपहर 3 बजे के शाम 4:30 तक आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मैन रोड स्थित रांची क्लब के पास पेड़ गिरने से चार से पांच बाइक और एक क्रेटा कार दब गई. राजधानी में पेड़ और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली ठप हो गई. जबकि 7 घंटे बाद रात करीब 10 बजे बिजली बहाल हो पाई. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची में 130 दिन के बाद सबसे ज्यादा 19.4 मिमी बारिश हुई है. इससे तापमान में 11 डिग्री की गिरावट आई.
आज भी अधिकांश जिलों में आंधी के साथ बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज (17 मार्च) झारखंड के कई जिलों में बारिश होगी. उनके मुताबिक, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश की संभावना है. इस दौरान करीब 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranchi news, Thunderstorm, Weather Alert, Weather forecast