रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल कुछ ज्यादा ही बढ़ चला है. इसकी बानगी है कि अपराधी अब दिनदहाड़े गोलियों बरसा देते हैं, वो भी उस इलाके में जहां पूर्व सीएम शिबू सोरेन के साथ- साथ डीसी और एसएसपी के आवास हैं. अपराधी एक नहीं बल्कि 6 राउंड से ज्यादा फायरिंग करते हैं. इस फायरिंग में 3 युवकों को गोली लगती है, जिसमें से एक की मौत हो जाती है. वहीं अपराधी पिस्टल लहराते हुए आराम से भाग निकलते हैं.
फायरिंग की घटना में जिस युवक की मौत हुई, उसका नाम कालू लामा था. कालू का आपराधिक चरित्र था. वहीं दूसरे शख्स का नाम राजू लामा और तीसरे का नाम शुभम विश्वकर्मा है. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब कालू एक चाय के स्टॉल के पीछे बैठा हुआ था. तभी चार की संख्या में आए अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. उसी दरम्यान राजू लामा को भी गोली. वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने शुभम विश्वकर्मा को गोली मार दी. भागने के क्रम में अपराधियों के सामने जो भी आया
उसे भी घायल करते गये. एक कार को भी अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस स्थान पर इस
जिस स्थान पर इस गैंगवार को अंजाम दिया गया, वहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के घर हैं. चंद कदम पर टीओपी भी है. बावजूद इसके अपराधियों ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया. बता दें यह रांची का अतिसुरक्षित इलाका माना जाता है. इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है. फिर भी अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल भागे. इस मामले में सोनू शर्मा नामक अपराधी का नाम सामने आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Ranchi Police