झारखंड के खूंटी में लड़कियां तीरंदाजी-हॉकी छोड़ रग्बी खेल रही हैं.
खूंटी. ओलंपिक में खेले जाने वाले खेल रग्बी (Rugby) हमेशा से ही खिलाड़ियों को चौंकाता रहा है. झारखंड के खूंटी में भी रग्बी का खेल पिछले कुछ सालों से काफी जोरों पर खेला जा रहा है. इसी का परिणाम है झारखंड की टीम (Jharkhand Rugby Team) में शामिल कुल 15 खिलाड़ी खूंटी जिले से ही ताल्लुक रखते हैं.
फुटबॉल की तरह ही दौड़-भाग और पसीना बहाने वाला खेल रग्बी इनदिनों खूंटी में चर्चा का विषय है. खूंटी के मैदानों में जिले के रग्बी खिलाड़ी लगातार मेहनत कर झारखंड की टीम में एक बार फिर अपनी जगह और जुगत बनाने में जुटे हैं. 23 और 24 अक्टूबर को चाईबासा में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट होने जा रहा है. इसमें सभी जिलों की टीमें शामिल होंगी. और इसी में प्रदर्शन के आधार पर झारखंड की टीम बनाई जाएगी. जिसके बाद नवंबर में संभावित नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम उतरेगी. वर्तमान में राज्य स्तरीय टीम में खूंटी के कुल 15 रग्बी खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें 5 लड़कियां और 10 लड़के शामिल हैं.
खूंटी की रहने वाली रग्बी नेशनल प्लेयर दिव्या होरो बताती हैं कि आमतौर पर यहां की लड़कियों की दिलचस्पी हॉकी और तीरंदाजी की तरफ होती है. लेकिन एक बार जब उन्होंने टेलीविजन पर रग्बी का मैच देखा. तो उनकी दिलचस्पी रग्बी की ओर बढ़ गई. और उन्होंने फिर रग्बी में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया.
रग्बी के कोच एजाज बताते हैं कि खूंटी में खेली जाने वाले रग्बी ओलंपिक में खेले जाने वाले रग्बी के फॉर्मेट के आधार पर ही है. इसके दो फॉर्मेट में होते हैं. पहले फॉर्मेट के रग्बी कुल 15 मिनट की खेली जाती है. जिसमें पहला और दूसरा हाफ 7-7 मिनट का और बीच में 1 मिनट का ब्रेक होता है. जबकि दूसरे फॉर्मेट का रग्बी 95 मिनट में खेली जाती है. इसमें पहला और दूसरा हाफ 45-45 मिनट का होता है. और बीच का ब्रेक 5 मिनट का होता है. खूंटी में रग्बी इन्हीं दोनों फॉर्मेट पर खेली जाती है.
सबसे कमाल की बात यह है कि खूंटी में नए बच्चों का ध्यान सबसे पहले हॉकी और तीरंदाजी की तरफ जाता है. ऐसे में एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय खेल रग्बी की तरफ ध्यान जाना जिसमें खुद राष्ट्रीय स्तर पर हमारी टीम संघर्ष कर रही है, चौंकाने वाली है. झारखंड की टीम ने रग्बी में अभी तक नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए एसजीएफआई स्कूली चैंपियनशिप में 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उसके बाद से लगातार यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का प्रयास करते रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Khunti district, Sporst news
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव
TV इंडस्ट्री में चमक बिखेर रही मंडी की ‘चांदनी’, ‘कामना’ शो के लिए दादा साहेब मिला फाल्के अवार्ड
ग्राहकों को बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑप्शन! 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Moto का ये स्मार्टफोन