रांची. झारखंड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) की तरफ से अगले महीने 959 पदों के लिए वेकेंसी (Vacancy In Jharkhand) निकलने वाली है. इसके तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट के 959 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पदों के लिए 15 जनवरी से आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी होगी. बता दें, इन वेकेंसी को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इन सभी पदों पर सामान्य वर्ग के वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह बाध्यता नहीं लागू की गयी है. दूसरे राज्य से भी मैट्रिक-इंटर करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन भर फॉर्म सकेंगे.
होनी चाहिए ये शैक्षणिक योग्यता
बता दें, इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और और समकक्ष रखी गई है. वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा आदि की जानकारी होनी चाहिए. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों के बहाली की जाएगी.
जानिए क्या होगी अभ्यर्थी की उम्र सेवा
बता दें, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. इसकी गणना एक अगस्त 2021 से की जाएगी. सामान्य वर्ग के तहत 35 साल तक के पुरुष और 38 साल तक की महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी. वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल और महिलाओं के लिए 38 साल होगी. जबकि एससी-एसटी के पुरुष और महिलाओं के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा 40 वर्ष होगी. दिव्यांग जिस श्रेणी के होंगे, उन्हें उसके मुताबिक 10 साल की छूट मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jharkhand Government, Sarkari Result