होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand News: पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी लड़कियों की पढ़ाई, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ

Jharkhand News: पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी लड़कियों की पढ़ाई, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

Scheme for girl education: योजना के तहत 8वीं व 9वीं कक्षा की लड़कियों को सालाना 2500 रुपए मिलेंगे. 10वीं, 11वीं और 12वी ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- शिखा श्रेया

    रांची. झारखंड में महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार अपने तरीके से पूरी कोशिश कर रही है. कभी सुकन्या योजना तो कभी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत. लेकिन फिर भी बाल विवाह की शिकार व अशिक्षित बेटियां समाज में कम नहीं है. जिसको रोकने के लिए झारखंड सरकार ने अपने बजट सत्र में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लड़कियों को 300 करोड़ रुपए देने की बात कही है.

    विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराव ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की घोषणा की. जिसके तहत 300 करोड रुपए क्लास आठ में पढ़ने वाली लड़कियों से लेकर 19 साल तक की लड़कियों को दिया जाएगा. इस योजना का नाम देश की पहली महिला शिक्षिका, महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा गया है. ताकि उन्हीं की तरह समाज में बिटिया पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होकर समाज की दशा को सुधारने में अहम योगदान दें.

    कैसे करें आवेदन

    क्लास 8 से 19 साल की लड़कियां कई तरीकों से इसके लिए आवेदन कर सकती है. पहला विकल्प यह है कि अपने पास के आंगनवाड़ी केंद्र में आवेदन दे या दूसरा स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल के माध्यम से आवेदन दे सकती है .तीसरे तरीके के तहत अपनी पात्रता के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से भी संपर्क कर आवेदन कर सकती है. साथी वेबसाइट www.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन व अन्य जानकारी ले सकती है.

    कितनी मिलेगी राशि

    इस योजना के तहत छात्राओं को 4 कैटेगरी में राशि मिलेगी. आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों को सालाना 2500 रुपए मिलेंगे. वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति छात्रा 5000 रुपए वार्षिक दिए जाएंगे. वहीं 18 से 19 वर्ष आयु की छात्राओं को राज्य सरकार एकमुश्त अनुदान 20,000 रुपए करेगी. जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार का लक्ष्य राज्य की 9 लाख छात्राओं को आर्थिक लाभ देने का है. फिलहाल छह लाख 51 हजार से अधिक किशोरियों को इसका लाभ मिल रहा है.

    आवेदन करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल

    आवेदन करते समय लाभार्थी को कुछ बातों का ख्याल रखना है. जैसे लाभार्थी के माता पिता की प्रथम दो पुत्रियों को ही यह लाभ मिलेगा. माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र हो. बालिका एवं उनके माता-पिता का आधार प्रमाण पत्र उपलब्ध हो. बालिका का बैंक/ पोस्ट ऑफिस में खाता हो. माता-पिता केंद्र सरकार ,राज्य सरकार या किसी भी सरकारी पद पर ना हो या सरकारी पद से सेवानिवृत्त नहीं होने चाहिए. परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी पेंशन नहीं मिलती रहने चाहिए. यह सभी पात्रता मिलने के बाद ही इस योजना के लिए आप योग्य ठहराए जाएंगे.

    Tags: Education news, Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें