शशिनाथ झा हत्याकांड में बरी होने पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें किस तरह से फंसाने की साजिश हुई ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया.
इस मामले में शिबू सोरेन की ओर से मुकदमा लड़ रहे वकील व सांसद संजीव कुमार ने कहा कि 20 साल बाद इस मामले में जेएमएम सुप्रीमो को इंसाफ मिला है. लेकिन इस मामले में किसने दिशोम गुरू को फंसाने की साजिश की थी, इसको लेकर कानूनी लड़ाई आगे जारी रहेगी.
पीए शशिनाथ झा हत्याकांड में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को बड़ी राहत मिली. शिबू सोरेन इस मामले में बरी हो गये हैं. उनकी तरफ से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद और नंद किशोर मेहता समेत दूसरे आरोपियों की तरफ से वकील संजीव कुमार कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई और शशिनाथ झा के परिवार की अपील को खारिज कर दिया.
इस मामले में दिल्ली की निचली अदालत ने शिबू सोरेन को 28 नवंबर, 2006 को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. लेकिन 23 अगस्त, 2007 को दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और शिबू सोरेन को इस मामले में बरी कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2018, 17:13 IST