होम /न्यूज /झारखंड /मां-बेटी कर रहीं थीं नशे का काला धंधा, पुलिस छापेमारी में ब्राउन शुगर बरामद

मां-बेटी कर रहीं थीं नशे का काला धंधा, पुलिस छापेमारी में ब्राउन शुगर बरामद

पुलिस की गिरफ्त में मां और बेटी

पुलिस की गिरफ्त में मां और बेटी

Ranchi News: एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नशे के काले कारोबार की जानकारी जब भी पुलिस को मिलती है, पुलिस उसपर सख्ती से ...अधिक पढ़ें

ओम प्रकाश
रांची. रांची के पंडरा ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के काले धंधे मे लिप्त मां- बेटी को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से ब्राउन शुगर की 70 पुड़िया भी पुलिस ने ज़ब्त किया. पुलिस के गिरफत मे आई महिला खूंटी मे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी लेकिन बेटी नशे की ज़द मे ऐसी फंसी की मां नशे की तस्करी करने लगी.

रांची मे इन दिनों ब्राउन शुगर के नशे का कारोबार फैल रहा है और युवा इसकी ज़द मे आ रहे है. इसी फेहरिस्त मे रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरो को गिरफ्तार किया है. गिरफतार अभियुक्त मे एनी बारला और उसकी बेटी अन्नू पूर्ति शामिल है. दोनों मूल रूप से खूंटी के कर्रा इलाके की रहने वाली है. हालांकि वर्तमान मे दोनो किराये के मकान मे रांची के पंडरा इलाके स्थित सुभाष नगर बड़का टोली मे रह रही थी और यही से वे नशे का काला कारोबार किया करती थी.

दरसल पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मामले में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को आता देख महिलाएं भागने लगीं. जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ मे इन्होंने बताया कि नशे की इन पुड़िया को उन्हें निखिल नाम का युवक मुहैया कराता था. जो अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहा करता है.

हालांकि अबतक इस मामले का सप्लायर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. वहीं जानकारी के अनुसार दोनों मां बेटी नशे की आदि है और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया उस वक़्त भी वो नशे मे ही थी.

मामले की जानकारी देते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नशे के काले कारोबार की जनकारी जब भी पुलिस को मिलती है. पुलिस उसपर सख्ती से कार्रवाई करती है. फिर चाहे महिला हो या पुरुष कानून के दायरे में सभी आते है. 70 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ मां बेटी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि एनी बारला खूंटी इसके में जब रहती थी तो वो बच्चों को शिक्षा देती थी. लेकिन इसी बीच बेटी को नशे की लत लग गई. इसके बाद वह खुद नशे की सौदागर बन गई और जिस युवा पीढ़ी में वो शिक्षा का अलख जगाया करती थी उन्हें खुद वो नशे के दलदल में धकेलने लगी.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें