मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे की शादी पर भोगता समाज विकास संघ ने समाजिक बहिष्कार का ऐलान किया.
रांची. झारखंड के श्रम-नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश की शादी को लेकर हंगामा मच गया है. खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू ने पत्र जारी कर सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है. बता दें कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे की शादी 8 दिसंबर को होने जा रही है.
बताया जा रहा है कि चतरा से सत्यानंद भोक्ता के बेटे की बारात गिरिडीह जाएगी. शादी से एक दिन पूर्व चतरा में शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. खरवार भोगता समाज विकास संघ ने कहा है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने पुत्र का विवाह जानबूझकर गैर समाज की लड़की से कर रहे हैं. ये समाज के पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है. इसको संघ ने समाज के विरुद्ध चुनौती माना है.
संघ ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि बार-बार मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर समाज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसलिए समाज अपने सामाजिक व्यवस्था के अनुकूल निर्णय लेते हुए मंत्री और मंत्री के पूरे परिवार को समाज की ओर से सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसके तहत उनके घर परिवार से ताल्लुक, मरनी-जीनी, शादी-विवाह सहित हर सामाजिक कार्य से समाज को दूर रहना है. साथ ही बेटी-रोटी का कोई संबंध नहीं रखा जाएगा. इस निर्णय के विरुद्ध जो भी जाएंगे उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.
हालांकि, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि फरमान जारी करने वाले लोग खुद समाज से बहिष्कृत है. दरअसल, चतरा विधान सभा सीट SC के लिए आरक्षित है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता इसी सीट से चुनाव जीत कर आए हैं. लेकिन, अब से कुछ माह पूर्व भोक्ता को ST में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि ये सियासी शादी है. मंत्री के पुत्र की SC परिवार में शादी हो रही है और संभवतः वो अगले विधानसभा चुनाव में चतरा के चुनावी दंगल में भाग्य आजमा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi news
Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम