रांची. कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से देवघर में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था. लेकिन इस बार कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के कारण रियायत मिली है और इस बार श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष काफी संख्या में बाबा के दरबार में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
देवघर श्रावणी मेले के मद्देनजर नए थाना, टीओपी के साथ-साथ सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी रखने का निर्देश झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिया गया है. श्रावणी मेले को लेकर इस वर्ष लोगों में भारी उत्साह है. श्रद्धालुओं के इसी उत्साह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके तहत नए थाना और टीओपी बनाने का निर्णय किया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. श्रावणी मेले के दौरान जिला बल के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी तैनात होंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. आपको बता दें कि इसे लेकर दुमका एसपी, देवघर एसपी और धनबाद रेल एसपी से भी पुलिस मुख्यालय ने समन्वय बनाया है और उनके द्वारा मांगे गए फोर्सेज के आधार पर फोर्स मुहैया कराए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने देवघर श्रावणी मेले को लेकर अनुभवी और ट्रेंड पुलिस अफसरों की तैनाती की बात कही है. आईजी अभियान अमोल विणुकांत होमकर के अनुसार, जो भी श्रद्धालु देवघर में बाबा के दरबार में पहुंचेंगे, उन्हें किसी तरह की समस्या न हो, खासकर पुलिसकर्मियों का व्यवहार कैसा हो, श्रद्धालुओं से किस तरह से वे बात करें, इसे लेकर विशेष रूप से उन्हें ब्रीफिंग की गई है और ट्रेनिंग भी दी जा रही है. खास बात यह भी है कि जो अफसर या फिर पुलिसकर्मी देवघर श्रावणी मेले में ड्यूटी कर चुके हैं, वे इस वर्ष भी पुलिस मुख्यालय की पहली पसंद होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Sawan somvar
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना