होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड के 7 जिलों में 43 डिग्री तापमान के साथ आज भी कहर बरपाएगी गर्मी, 17 जिलों में 40 तक पहुंचेगा पारा

झारखंड के 7 जिलों में 43 डिग्री तापमान के साथ आज भी कहर बरपाएगी गर्मी, 17 जिलों में 40 तक पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पूरे झारखंड में तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच रहेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पूरे झारखंड में तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच रहेगा.

Heat wave in jharkhand: मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी स ...अधिक पढ़ें

रांची. गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, लेकिन राज्य में निचले स्तर पर गर्मी की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को 38 से 43 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड के 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, 7 जिलों में यह तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने की का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा समेत 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम समेत 7 जिलों में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

pic.twitter.com/byEsiaSpml

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नम हवा का बहाव भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नम हवा के मिलन से गरजने वाले बादल बन रहे हैं. यही कारण है कि इसके साथ तेज हवा के बहाव की भी स्थिति बन रही है और कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई है.

शुक्रवार 3 जून के लिए झारखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

बता दें कि गुरुवार को झारखंड में सबसे अधिक  तापमान मेदिनीनगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में 40.1 और रांची में 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार को राज्य के पूर्वी भाग में आंधी के साथ गर्जन और वज्रपात भी होगा. चार जून को राज्य के पूर्वी एवं मध्य भाग और पांच जून को पूर्वी भाग में गर्जन-वज्रपात के आसार हैं. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत के लिए मानसून का शिद्दत से इंतजार है.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें