मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पूरे झारखंड में तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच रहेगा.
रांची. गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, लेकिन राज्य में निचले स्तर पर गर्मी की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को 38 से 43 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड के 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, 7 जिलों में यह तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने की का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा समेत 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम समेत 7 जिलों में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) June 2, 2022
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नम हवा का बहाव भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नम हवा के मिलन से गरजने वाले बादल बन रहे हैं. यही कारण है कि इसके साथ तेज हवा के बहाव की भी स्थिति बन रही है और कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई है.
बता दें कि गुरुवार को झारखंड में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में 40.1 और रांची में 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार को राज्य के पूर्वी भाग में आंधी के साथ गर्जन और वज्रपात भी होगा. चार जून को राज्य के पूर्वी एवं मध्य भाग और पांच जून को पूर्वी भाग में गर्जन-वज्रपात के आसार हैं. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत के लिए मानसून का शिद्दत से इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS