रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार की शाम रेमता डेम से पिकनिक मनाकर लौट रही दो नाबालिग छात्राओं व उनके अन्य दोस्तों को जराटोली मोड़ खरसीदाग के पास कुछ बदमाशों मे रोक लिया. आरोप है कि वह एक लड़की को जबरन उठा ले गए और उसके साथ
किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट दर्ज की.
ने पांच नामजदों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में विकास उर्फ विक्की निवासी लाल खटंगा, सुभाष मुंडा व प्रेम कश्यप निवासी चुरू लोधमा, डेविड होरो निवासी बंगलाटोली के अलावा रवि निवासी जोजसेरेंग को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इनके साथ एक अन्य आरोपी मनोज उर्फ मोटा निवासी जोजोसेरेंग भी था, जो अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है.इन पर धारा 376डी, 367,323,342,34 के अलावा 4/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 17, 2018, 23:39 IST