आतंकी होने के शक में गिरफ्तार डॉ इंतेजार अली की रिहाई की मांग तेज होने लगी है.
आतंकी होने के शक में गिरफ्तार डॉ इंतेजार अली की रिहाई की मांग तेज होने लगी है.
झारखंड विकास मोर्चा ने डॉ इंतेजार अली की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया जिसमें झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया .
डॉ इंतेजार अली को शीघ्र रिहा करने की मांग करते हुए झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा की सरकार पर तीखा हमला बोला तो बाबूलाल मरांडी ने बकरीद तक इंतेजार अली की रिहाई नहीं होने पर गांव गांव में आंदोलन तेज करने की धमकी दी.
मुद्दे को राजनीतिक नफा नुकसान के रूप में दे रही है कांग्रेस
इसके अलावा झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मरांडी ने कहा कि इस मुद्दे पर राजानीतिक नफा नुकसान देख रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है.
अगर सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हो जाती तो इंतेजार अली कब का रिहा हो गया होता. इधर प्रदीप यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इंतेजार अली को रिहा करे, उसे पच्चीस लाख रुपये का मुआवजा दे और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi, झारखंड, रांची
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद