होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में दोपहर बाद दिखेगा 'फानी' का असर, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

झारखंड में दोपहर बाद दिखेगा 'फानी' का असर, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

तूफान फानी को लेकर झारखंड में अलर्ट

तूफान फानी को लेकर झारखंड में अलर्ट

दोपहर बाद राजधानी रांची और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए प्रशासन ने तीन और चार मई ...अधिक पढ़ें

    चक्रवाती तूफान फानी का असर आज दोपहर बाद झारखंड में दिखेगा. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चला सकती है और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. ऐसी स्थिति अगले 24 घंटे तक बने रहने की चेतावनी दी गई है. फानी का असर खासकर जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां, संताल परगना के जिले, सिमडेगा और गुमला में व्यापक पड़ने की आशंका है.

    आज दोपहर बाद राजधानी रांची और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए प्रशासन ने तीन और चार मई को सारे स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा, गुमला और दुमका में भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया. तूफान का जमशेदपुर में व्यापक असर पड़ने की आशंका के मद्देनजर एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम को शहर में बुला लिया गया है. सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है. अस्थायी राहत शिविर बनाये गये हैं. नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.

    सरायकेला- खरसावां में रात से ही लगातार बूंदाबांदी जारी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उन्हें क्षेत्रों में चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. सभी स्कूलों को 3 दिनों तक बंद रखने को कहा गया है. पाकुड़ में भी आकाश में बादल छाये हुए हैं. डीसी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. हजारीबाग और कोडरमा में भी दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है.

    दुमका में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बूंदाबांदी हो रही है. जिला प्रशासन अलर्ट पर है. चाईबासा में हल्की बारिश हो रही है. रूक-रूक कर हवाएं भी चल रही हैं. लातेहार में भी सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं. आसमान में बादल छाये हुए हैं. सिमडेगा में भी स्कूलों को 3 और 4 मई के लिए बंद कर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें- ‘फानी’ तूफान को लेकर पीएम के कार्यक्रम में हुआ परिवर्तन, अब 6 मई को आएंगे चाईबासा

    'फैनी' तूफान को लेकर हाई अलर्ट, पूर्वी सिंहभूम में 3 और 4 मई को बंद रहेंगे स्कूल

    पलामू के बाद खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को उड़ाया

    प्रेमी के साथ घूम रही प्रेमिका को किया अगवा, सामुहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम

     

     

    Tags: Cyclone fani, Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें