होम /न्यूज /झारखंड /टॉफी और ट्रॉफी क्या कोई सीएम चुराता है! JMM का पूर्व सीएम रघुवर दास पर निशाना, जानें क्या है पूरा मामला?  

टॉफी और ट्रॉफी क्या कोई सीएम चुराता है! JMM का पूर्व सीएम रघुवर दास पर निशाना, जानें क्या है पूरा मामला?  

5 साल पुराने टॉफी और टी-शर्ट घोटाले को लेकर झारखंड में सियासत गर्म है.

5 साल पुराने टॉफी और टी-शर्ट घोटाले को लेकर झारखंड में सियासत गर्म है.

Jharkhand Politics: साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों में टॉफी और टी-शर्ट के वितरण में भ्रष्टाच ...अधिक पढ़ें

रांची. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि टॉफी और ट्रॉफी क्या कोई सीएम चुराता है. चुरानी ही थी तो कोई बड़ी चीज चुराते. बाबूलाल मरांडी का भी वही हाल है. जैसे आर्मी के जवानों को कदमताल कराया जाता है, बीजेपी में बाबूलाल को कराया जा रहा है.

जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि जेएमएम की यात्रा 4 फरवरी 1972 को धनबाद से शुरू हुई. इस साल पार्टी स्वर्ण जयंती मना रही है. गुरुजी ने नारा दिया था कैसे लोगे झारखंड तो लड़ कर लेंगे, अब हेमन्त सोरेन का नारा है कैसा होगा झारखंड तो गढ़कर बनाएंगे बेहतर झारखण्ड. 3 मार्च को गिरीडीह,5 मई को गोड्डा और विभिन्न तिथि में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण सिर्फ बोकारो में स्थापना दिवस मनाया गया.

जेएमएम नेता ने कहा कि पिछली सरकार ने यहां की मूलभावना झारखंडी पहचान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. राज्य का मुख्यमंत्री टॉफी चुराता है क्या, कंबल घोटाला किया वह कुछ स्टेंडर्ड का था. ऐसे में झारखंड को लेकर बाहर क्या संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री 50 लाख की टॉफी खा गए. मुख्यमंत्री 3 कड़ोड़ का टी-शर्ट लूट कर ले गए. आपने लैंड बैंक के नाम पर जमीन लूटी. गैमजरूवा जमीन को अपने नाम करा लिया. चाउमीन के फैक्ट्री के नाम पर 3 एकड़ और बिस्कुट बनाने वाले को 4 एकड़ दिया. ऐसा मुख्यमंत्री कभी नही बना कोई मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल नही हो रहे थे. यह डबल इंजन सिर्फ इंजन लेकर चलते थे.बोगी का पता ही नहीं था. एक मुख्यमंत्री, दूसरे उनके पुत्र, दो लोग ही सब काम कर रहे थे. आज ये लोग छटपटा रहे है. अभी तो माचिस की तिलि निकली है. आगे आग की लपटें कितनी उठेंगी, यह वक़्त तय करेगा.

बता दें कि साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों में टॉफी और टी-शर्ट का वितरण किया गया था. इस मामले में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. हेमंत सरकार ने मामले में एसीबी जांच का आदेश दिया है. इस बीच इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में सियासत गर्म है.

Tags: Jharkhand mukti morcha, Jharkhand Politics, Raghubar Das

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें