रांची. झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को हुई. 5 सदस्यों वाली उपसमिति की बैठक में 4 विधायक शामिल हुये. टीएसी उपसमिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रो स्टीफन मरांडी ने किया, जबकि विधायक बंधु तिर्की, नमन विकसल कोंगाड़ी और दीपक बिरूआ सहित विभागीय सचिव केके सोन बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में झारखंड अनुसूचित जनजातीय समाज को बैंक ऋण देने में हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में इस बात की पड़ताल की गई कि अनुसूचित जनजाति के परिवारों को शिक्षा, आवास और रोजगार के लिये आखिर बैंक ऋण मिलने में क्या और क्यूं परेशानी का सामना करना पड़ता है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा कल्याण विभाग के सचिव केके सोन ने बताया कि इसके लिये दूसरे राज्य में अनुसूचित जनजाति परिवार को मिलने वाले बैंक ऋण का अध्ययन करने पर सहमति बनी है.
बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि TAC की उपसमिति के सदस्य छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. दौरे में वहां के जनजातीय परिवार को मिलने वाले बैंक ऋण की बारीकियों को समझा जाएगा. साथ ही अब तक झारखंड में कितने जनजातीय परिवार को बैंकों ने ऋण दिया है, इसकी जानकारी भी वित्त विभाग के जरिये बैंक से मांगी जाएगी. बैंक ऋण मिलने के बाद डिफॉल्टर की श्रेणी में कितने परिवार शामिल हैं और क्या ये दूसरे वर्ग को मिलने वाले ऋण से ज्यादा है या कम, ये भी जानकारी इकट्ठा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Tribal
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत