होम /न्यूज /झारखंड /गुमला में ट्रिपल मर्डरः देवर ने भाभी और 3 भतीजों का कत्ल किया, जमीन खोदकर निकाले शव

गुमला में ट्रिपल मर्डरः देवर ने भाभी और 3 भतीजों का कत्ल किया, जमीन खोदकर निकाले शव

जीवन बीमा की 11लाख रुपये राशि के विवाद में देवर ने बड़ी बेरहमी से भाभी और अपने दो भतीजों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

जीवन बीमा की 11लाख रुपये राशि के विवाद में देवर ने बड़ी बेरहमी से भाभी और अपने दो भतीजों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

Triple Murder in Gumla: एसपी ने बताया कि पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर सभी 3 शव को बाहर निकाला गया ...अधिक पढ़ें

रुपेश  कुमार भगत

गुमला. झारखंड के गुमला जिले में बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटु गांव में पति की मौत के बाद पत्नी को मिले जीवन बीमा की 11लाख रुपये राशि के विवाद में देवर ने बड़ी बेरहमी से भाभी और अपने दो भतीजों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को छुपाने की नियत से गोबर के गड्ढे में दफन कर दिया था. गांव में पंचायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पूरा घटनाक्रम बुधवार देर रात्रि का है. शनिवार की शाम पुलिस ने आरोपी देवर इनोश कांडूलना को गिरफ्तार कर लिया है.

गुमला एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पैसे के बंटवारे को लेकर देवर एनोस कंदुलना का अपनी भाभी  पूनम कांडुलना के बीच कहासुनी होने लगी थी. इसी क्रम में देवर के द्वारा कुदाली से भाभी को चोट पहुंचाई गई. अधिक चोट लगने के कारण भाभी की मौत हो गई. पूरे घटनाक्रम को 2 बच्चों ने देख लिया और आक्रोश में आकर देवर ने दोनों बच्चों के भी हत्या कर दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर सभी 3 शव को बाहर निकाला गया. घटनास्थल से हत्यारे द्वारा प्रयोग किए गए कुदाल, घटना के समय पहना हुआ अभियुक्त कपड़ा बरामद किया गया है. तीनों शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारे को जेल भेजा जाएगा.

Tags: Cruel murder, Gumla news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें