होम /न्यूज /झारखंड /फर्जी अधिकारी बन एनएच पर ट्रक चालकों के साथ करते थे लूट! पुलिस ने पकड़ा

फर्जी अधिकारी बन एनएच पर ट्रक चालकों के साथ करते थे लूट! पुलिस ने पकड़ा

पकड़े गए लुटेरे पुलिस की हिरासत में (News18 Hindi)

पकड़े गए लुटेरे पुलिस की हिरासत में (News18 Hindi)

Truck Thief Gang: रांची में हाल केदिनों में एनएच पर लूटपाट करने वाले गिरोह का आतंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. ऐ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एनएच पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा रांची पुलिस के द्वारा किया गया
रांची पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हए 5 आरोपियों को धर दबोचा है.
पुलिस को कोयला लदे ट्रक चोरी की शिकायत 26 जनवरी को मिली थी

रांची: रांची में हाल के दिनों में एनएच पर लूटपाट करने वाले गिरोह का आतंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक वारदात का खुलासा रांची पुलिस के द्वारा किया गया है जिसमे रांची पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हए 5 आरोपियों को धर दबोचा है. शातिर अपराधी एनएच पर चलने वाली उन गाड़ियों को निशाना बनाते थे जो कोयला लाद चला करते थे.

रांची के नामकुम पुलिस को कोयला लदे ट्रक चोरी की शिकायत 26 जनवरी को मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गिरोह को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार, अमर महतो, अफताब अंसारी, रईस अंसारी और ट्रक चालक लालू कुमार यादव शामिल है. इनके पास से चोरी की गई ट्रक घटना में इस्तेमाल की गई कार और चार मोबाइल फोन भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.

Job Alert: बोकारो में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 385 पदों पर होगी बहाली, जानें डिटेल्स

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये गिरोह नामकुम थाना क्षेत्र में एक कोयला लदे ट्रक के पास पहुंचा और उस ट्रक के कागजात चेक करने लगा. इस दरम्यान शातिर अपराधी मामले का मास्टरमाइंड अमित खुद को एसीबी का बताया और कागजात देखने के बाद कागजात गड़बड़ होने की बात कह ड्राइवर को थाने चलने के कहा लेकिन थाने न जाकर अपराधी ट्रक को दूसरी तरफ ले गए और फिर ट्रक का कोयला भी बेच डाला.

वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में जुट गई थी और आखिरकार सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जानकारी देते हुए रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया की ये अपराधी लोगों पर धौस जमाने के लिए कभी अपनी कार पर मानवाधिकार तो कभी एसीबी के साइन बोर्ड का इस्तेमाल करते थे. वहीं उन्होंने बताया ये गिरोह एनएच पर चलने वाले कोयला वाहनों को अपना शिकार बनाता था.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें