रांची. रांची के नामकुम में PLFI उग्रवादियों ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. राजन तिर्की नामक युवक को संगठन की तरफ से चिट्ठी भेजकर कहा गया है कि संगठन के विस्तार के लिए दो AK 47 रायफल या फिर 20 लाख रुपए दें. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर राजन ने नामकुम थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में रहता है. उससे PLFI के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. PLFI के द्वारा पर्चे और व्हाट्सएप्प मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी गई है. जिसमें लिख हुआ है कि 20 लाख रुपए की रंगदारी दो. अगर पैसे नहीं दे सकते तो 2 AK-47 रायफल का इंतजाम करो. पैसे लेकर राजन को तोरपा बुलाया गया है.
शिकायत मिलने पर नामकुम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजन का कहना है कि उसके पिता विजय तिर्की जब रिटायर हुए तो उनके रिटायरमेंट के पैसे से नामकुम में सड़क के किनारे एक साथ 18 दुकान बनवाया शुरू किया. तब से उसे तंग करने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजन ने बताया कि पैसों की कमी और लागातार मिल रही धमकी के कारण उसने दुकान बनाने का काम फिलहाल रोक दिया है.
राजन के अनुसार जब उसने कॉल उठाना छोड़ दिया तो PLFI के कुछ उग्रवादी 3 बाइक में सवार होकर उसके घर भी पहुंच गये. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले उग्रवादी फरार हो गए. राजन और उसका पूरा परिवार डरे हुए हैं. पुलिस को अबतक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Naxal, Ranchi news, Ranchi Police
खेसारी लाल की को-स्टार नेहा मलिक ने टाइगर प्रिंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फैंस को मदहोश कर रहीं ये PICS
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, 36 साल बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड को रोका
Namrata Malla PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने आंखों के इशारों से किया फैंस को घायल! दिए कातिलाना पोज