रांची. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा,’ मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. कोरोना के हल्के लक्षण के कारण मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं खुद को आइसोलेट कर जांच कराएं’.
बता दें कि अर्जुन मुंडा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में 7 अप्रैल 2021 को वह कोरोना संक्रमित हुए थे. बंगाल चुनाव प्रचार से वापस लौटने के बाद वे संक्रमित हो गये थे.
बता दें कि झारखंड में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने का सिलसिला जारी है. रविवार को राज्यभर में 2776 नये मरीज मिले, वहीं 4114 मरीज डिस्चार्ज हो गये. हालांकि चार संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31747 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को सबसे अधिक रांची में 888 नये मरीज मिले, जबकि बोकारो में 68, चतरा में 128, देवघर में 129, धनबाद में 54, दुमका में 38, पूर्वी सिंहभूम में 621, गढ़वा में 59, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 58, गुमला में 17, हजारीबाग में 82, जामताड़ा में 18, खूंटी में 44, कोडरमा में 75, लातेहार में शून्य, लोहरदगा में 35, पाकुड़ में 6, पलामू में 33, रामगढ़ में 34, साहेबगंज में 79, सरायकेला में 26, सिमडेगा में 223 और पश्चिमी सिंहभूम में 57 नये मरीज मिले.
राज्य में कोरोना रिकवरी दर बढ़ा
राज्य में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 90.88 प्रतिशत हो गया है, हालांकि यह राष्ट्रीय औसत 95.20 प्रतिशत से कम है. राज्य में पिछले सात दिनों का ग्रोथ रेट 0.85 प्रतिशत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun munda, Corona Virus